ETV Bharat / city

जन्माष्टमी पर कोरोना इफेक्ट: 'बाल गोपाल' के जन्मदिन उत्सव से गुलजार रहने वाले मंदिरों में सन्नाटा

इस बार धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में कृष्ण जन्मोत्सव पर कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. जिला प्रशासन द्वारा सभी मंदिर कमेटियों को सावधानी बरतने के आदेश दिए गए हैं. कृष्ण जन्माष्टमी पर शोभायात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं मंदिर में मास्क पहनकर आना अनिवार्य किया गया है.

Effect of corona in temples on Krishna Janmashtami in Kurukshetra
कृष्ण जन्मोत्सव पर धर्मनगरी के मंदिरों में पसरा सन्नाटा
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 2:20 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 3:17 PM IST

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी में हर साल कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन भव्य एवं विशाल स्तर पर किया जाता है. पूरी नगरी भगवान श्री कृष्णमयी हो जाती है. लेकिन इस बार धर्मनगरी में कोरोना के चलते जिला प्रशासन द्वारा सभी संस्थाओं को सावधानी बरतने के आदेश दिए गए हैं. वहीं कृष्ण जन्माष्टमी पर शोभा यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है.

मंदिर में मास्क अनिवार्य

इस बार कृष्ण जन्माष्टमी पर कुरुक्षेत्र के मंदिरों में पिछले साल वाली रौनक नहीं देखने को मिलेगी. बताया जा रहा है कि कोरोना के चलते इस बार भक्तों कों दूर से ही दर्शन करने पड़ेंगे. प्रशासन द्वारा मंदिर के प्रबंधक को साफ शब्दों में कहा गया है कि मंदिर में बिना मास्क के लोगों को प्रदेश न कराएं और सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रहें. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

कृष्ण जन्मोत्सव पर धर्मनगरी के मंदिरों में पसरा सन्नाटा

शोभा यात्रा पर प्रतिबंध

कुरुक्षेत्र की जयराम विद्यापीठ के सतबीर कौशिक ने बताया कि इस बार झांकियां, रंगारंग कार्यक्रम, रामलीला और मंदिरों में भक्तों की भीड़ पर कोरोना का असर देखने को मिलेगा. नगर के मंदिरों में न भव्य झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी और न ही प्रसाद बांटा जाएगा.

उन्होंने बताया कि कृष्ण भक्तों को इस बार भगवान कृष्ण को झूला झुलाने की बजाय दूर से ही दर्शनों का आनंद लेना पड़ेगा. ब्रह्मसरोवर के तट पर जयराम विद्यापीठ में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम रखा गया है.

ये भी पढ़ें: शराब घोटाले को लेकर विज-दुष्यंत में टकराव! क्या अब सीएम करवाएंगे विजिलेंस जांच ?

बताया जा रहा है कि विद्यापीठ राधा कृष्ण मंदिर में पूजा एवं आरती की जाएगी. लेकिन इस बार भगवान कृष्ण के दर्शनों के लिए भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा. झांकियां और भंडारे पर प्रतिबंध लगाया गया है. बताया जा रहा है कि मंदिर में सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही एंट्री दी जाएगी. साथ ही मंदिर में मास्क पहनकर आना अनिवार्य किया गया है.

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी में हर साल कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन भव्य एवं विशाल स्तर पर किया जाता है. पूरी नगरी भगवान श्री कृष्णमयी हो जाती है. लेकिन इस बार धर्मनगरी में कोरोना के चलते जिला प्रशासन द्वारा सभी संस्थाओं को सावधानी बरतने के आदेश दिए गए हैं. वहीं कृष्ण जन्माष्टमी पर शोभा यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है.

मंदिर में मास्क अनिवार्य

इस बार कृष्ण जन्माष्टमी पर कुरुक्षेत्र के मंदिरों में पिछले साल वाली रौनक नहीं देखने को मिलेगी. बताया जा रहा है कि कोरोना के चलते इस बार भक्तों कों दूर से ही दर्शन करने पड़ेंगे. प्रशासन द्वारा मंदिर के प्रबंधक को साफ शब्दों में कहा गया है कि मंदिर में बिना मास्क के लोगों को प्रदेश न कराएं और सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रहें. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

कृष्ण जन्मोत्सव पर धर्मनगरी के मंदिरों में पसरा सन्नाटा

शोभा यात्रा पर प्रतिबंध

कुरुक्षेत्र की जयराम विद्यापीठ के सतबीर कौशिक ने बताया कि इस बार झांकियां, रंगारंग कार्यक्रम, रामलीला और मंदिरों में भक्तों की भीड़ पर कोरोना का असर देखने को मिलेगा. नगर के मंदिरों में न भव्य झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी और न ही प्रसाद बांटा जाएगा.

उन्होंने बताया कि कृष्ण भक्तों को इस बार भगवान कृष्ण को झूला झुलाने की बजाय दूर से ही दर्शनों का आनंद लेना पड़ेगा. ब्रह्मसरोवर के तट पर जयराम विद्यापीठ में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम रखा गया है.

ये भी पढ़ें: शराब घोटाले को लेकर विज-दुष्यंत में टकराव! क्या अब सीएम करवाएंगे विजिलेंस जांच ?

बताया जा रहा है कि विद्यापीठ राधा कृष्ण मंदिर में पूजा एवं आरती की जाएगी. लेकिन इस बार भगवान कृष्ण के दर्शनों के लिए भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा. झांकियां और भंडारे पर प्रतिबंध लगाया गया है. बताया जा रहा है कि मंदिर में सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही एंट्री दी जाएगी. साथ ही मंदिर में मास्क पहनकर आना अनिवार्य किया गया है.

Last Updated : Aug 11, 2020, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.