कुरुक्षेत्र: परशुराम कॉलेज में छात्र के पास नकल की पर्ची नहीं मिलने पर बौखलाए डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. पहले डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने छात्र की तलाशी ली और उसके सारे कपड़े उतरवा दिए. जब छात्र के पास पर्ची नहीं मिली तो डिप्टी सुप्रिटेंडेंट ने छात्र के सीने पर पैर से मारकर गिरा दिया और फिर जमकर पिटाई की. ये पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
छात्र ने बताया कि वह बीए फाइनल इयर में पढ़ता है और उसका इतिहास का पेपर था, जिसे वह दे नहीं पाया. छात्र ने आरोप लगाया कि उसे इतिहास विषय के अपने 5वें सेमेस्टर की अंतिम परीक्षा देने से बीच में रोक दिया गया और शुक्रवार को एक परीक्षा अधीक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई.
ये भी पढ़िए: खेल मंत्री संदीप सिंह का बयान, 'हरियाणा में खेल स्टेडियम नहीं ट्रेनिंग सेंटर बनाएगी सरकार'
छात्र सूरज ने बताया कि डिप्टी सुपरिटेंडेंट सुदीप ने परीक्षा में नकल की पर्ची मिलने के शक में पहले जर्सी उतरवाई, फिर कमीज फिर पेंट, जूते और यहां तक कि अंडर वियर तक उतरवाने की बात कही, लेकिन जब नकल की पर्ची नहीं मिली तो लात घूंसे मारने लगे.
पीड़ित के पिता सर्वजीत ने कहा कि ऐसे टीचर को तो सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. वहीं मामला जब पुलिस थाने तक पहुंचा तो सेक्टर-5 चौकी प्रभारी चांदी राम ने कहा कि सूचना मिलने पर मौके पर गए थे और सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं. जांच जारी है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़िए: हैदराबाद एनकाउंटर पर बोलीं भाग्यश्री, 'पुलिस ने किया रावण दहन'