कुरुक्षेत्र: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया. इस बजट को लेकर लोगों की जहां मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई तो वहीं विपक्ष ने इस बजट को नकार दिया है. पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने बजट की निंदा करते हुए कहा कि इस बजट से आम आदमी ने काफी उम्मीदें लगाई थी पर ये बजट उनकी उम्मीदों के अनुरूप नहीं आया.
उन्होंने केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से पिछले कई दिनों से लोग कह रहे थे कि ये अंबानी और अडानी की सरकार है, इस बजट में ये बात साबित कर दी कि ये कुछ पूंजीपतियों का बजट है ना कि आम नागरिक का.
ये भी पढ़ें- बजट 2021-22 : आदिवासी इलाकों में एकलव्य स्कूल, उच्च शिक्षा आयोग का गठन
उन्होंने कहा कि बजट में जिन चीजों के सस्ते होने की उम्मीद थी उनको महंगा किया गया है. जिसमें आम आदमी की जरूरत का सामान रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल और दूसरी जरूरी चीजें शामिल हैं. साथ ही सोने को सस्ता किया गया है जो गरीब आदमी की पहुंच से बाहर है और अमीर आदमी सोने का इस्तेमाल करता है. साफ जाहिर होता है कि सरकार ने बजट कुछ लोगों को खुश करने के लिए दिया है और ये पूरी तरह से पूंजीपतियों का बजट है.