कुरुक्षेत्र: जिले के गांव मथाना में बने समुदायिक केंद्र के कर्मचारियों को 4 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिससे नाराज कर्मचारियों ने समुदाय केंद्र में ही धरना देकर प्रदर्शन किया.
4 महीने का वेतन नहीं मिला- कर्मचारी
धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें लगभग 4 महीने का वेतन नहीं मिला. पहले उनका वेतन स्वास्थ्य विभाग द्वारा ही दिया जाता था और जब से निजी कंपनी ने उन की बागडोर अपने हाथ में ली है उसके बाद से 4 महीने का वेतन नहीं मिला. जिसके कारण में बड़ी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बार-बार उच्च अधिकारी को शिकायत देने के बाद भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.
समुदाय केंद्र में कार्यरत एसएमओ शैलेंद्र ने खुद माना कि लगभग 30 से 40 कर्मचारियों का वेतन पिछले तीन-चार महीनों से नहीं मिला है और पहले कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के अधीन थे और उन्हें समय पर ही वेतन दिया जाता था. अब ये कर्मचारी निजी कंपनी के अधीन हैं जिसके चलते 4 महीने का वेतन इन्हें नहीं मिला है और वो अपने स्तर पर भी उच्च अधिकारियों से इस बारे में बात कर चुके हैं.
कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
धरने पर बैठे कर्मचारियों ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि अगर उनका वेतन जल्द ही नहीं दिया गया तो वो अपनी समस्या को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करेंगे और एक बड़े आंदोलन भी करेंगे.
ये भी पढ़ें- राज्य पार्टी के तौर पर भारतीय चुनाव आयोग ने जेजेपी को किया सूचीबद्ध