कुरुक्षेत्र: प्रदेश में कोरोना वायरस ने कहर मचाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं वीरवार को अकेले झज्जर से 18 नए मामले सामने आए हैं. और पूरे हरियाणा से 28 नए मामले सामनें आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 330 पार कर चुकी है.
वहीं कुरुक्षेत्र के शाहबाद शुगर मिल में काम करने वाला एक कर्मचारी करोना संक्रमित पाया गया है. जिसकी पुष्टि शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ डॉ. रुपिंदर सिंह सैनी ने की है. उन्होने बताया कि शुगर मिल के डेढ़ किलोमीटर के एरिया को बफर जोन बनाया जाएगा.
बताया जा रहा है कि शाहबाद शुगर मिल में कार्यरत एक कर्मचारी पिछले 3 महीने से सांस की बीमारी से ग्रस्त था. जिसका इलाज वो चंडीगढ़ पीजीआई में करा रहा था. वहीं 2 दिन पहले उसे सांस लेने में ज्यादा दिक्कत होने लगी . जिसके बाद उसे चंडीगढ़ पीजीआई में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया. जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के SMO डॉक्टर रुपिंदर सिंह सैनी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शुगर मिल में कार्यरत कर्मचारी चंडीगढ़ पीजीआई अस्थमा के इलाज के लिए जाता था. लेकिन वीरवार को उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद उसे चंडीगढ़ पीजीआई में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया. जहां वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
SMO डॉक्टर रुपिंदर सैनी ने बताया कि शुगर मिल के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा. और इसके आसपास के डेढ़ किलो मीटर वाले रेडिएशन वाले एरिया को बफर जोन बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को सैंपलिंग के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि शुगर मिल में रहने वाले और पड़ोस के लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. साथ ही कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार के भी सैंपल लिए जाएंगे.
ये पढ़ें- नूंह में 1500 रैपिड डायग्नोस्टिक किट से हो रहा कोरोना टेस्ट, ये है इसकी खासियत
वहीं शुगर मिल के एम डी सुशील कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज शुगर मिल में केमिस्ट के पद पर कार्यरत है. वो पिछले कई महीनों से छुट्टी पर है. और कई महीनों से सांस की समस्या का इलाज चंडीगढ़ पीजीआई में करा रहा है. उन्होंने बताया कि वीरवार को वो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि शाहाबाद की शुगर मिल लगभग 650 कर्मचारी काम करते हैं.उन सभी की स्वास्थ्य जांच करवाई जाएगी.