कुरुक्षेत्र: शाहबाद बीडीपीओ कार्यालय के बाहर शारीरिक और मानसिक पीड़ा से जूझ रहे है व्यक्ति की नर नारायण सेवा समिति ने सुध ली है. व्यक्ति की पहचान कर्मबीर सिंह ग्राम पंचायत गुमटी पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य के रूप में हुई है. व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान होने के चलते दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.
कुछ महीने पहले सड़क दुर्घटना में टांग पर चोट भी लग गई थी. सही समय और उचित उपचार ना मिलने के कारण जख्म में कीड़े तक पड़ गए हैं. जिससे कि उसे काफी पीड़ा सहन करनी पड़ रही है. इस दौरान इस व्यक्ति की किसी ने भी सुध नहीं ली और इधर उधर भटकने को मजबूर था. यहां बड़ा सवाल ये है कि शाहबाद बीडीपीओ कार्यालय के बाहर इस हालत में पड़े व्यक्ति पर किसी भी अधिकारी, कर्मचारी के साथ-साथ किसी सरपंच, पंच की नजर तक भी नहीं गई.
वहीं शाहबाद की सामाजिक संस्था नर नारायण सेवा समिति के सदस्यों को जब इस मामले के बारे में पता चला तो तुरंत व्यक्ति की मदद के लिए आगे आये और जख्मों की मरहम पट्टी की. संस्था के सदस्य ने कहा कि असहाय हालात में व्यक्ति जख्मी पड़ हुआ है, लेकिन किसी भी अधिकारी की नजर नहीं पड़ी. अगर अधिकारी चाहते तो व्यक्ति को प्राथमिक उपचार मिल जाता, लेकिन लोगों में इंसानियत ही नहीं है. सदस्य ने कहा कि समिति की ओर से जो कुछ भी व्यक्ति के लिए किया जा सकता है वह सब करेंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 12वीं ओपन का परिणाम घोषित, सिर्फ 33 फीसदी छात्र पास
बता दें कि, ये व्यक्ति शाहबाद ग्राम पंचायत गुमटी का रहना वाला है और 2009 में शाहबाद ब्लॉक समिति का सदस्य रह चुका है. बताया जा रहा है कि ये व्यक्ति काफी पढ़ा लिखा है. पिछले दो सालों से मानसिक रूप से परेशान है और दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. फिलहाल शख्स की मरहम पट्टी कर दी गई है और उसके रहने खाने-पीने की व्यवस्था समिति की ओर से की जाएगी.