करनाल: जिले के गांव बीबीपुर जाटन में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इस बारे में पुलिस अधिकारी रमेश मलिक ने बताया कि सुबह गांव बीबीपुर जाटान में एक महिला की मौत होने की सूचना मिली थी.
ये भी पढ़ें- फरीदाबादः पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गिरफ्त में चेन स्नैचिंग गिरोह
जांच अधिकारी रमेश ने बताया कि मौके पर पहुंच कर देखा कि महिला के सिर और गर्दन पर चोट के निशान हैं. उन्होंने कहा कि परिजनों के बयानों के अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी. एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है.