करनाल: बीते सात सितबंर से लापता एक महिला का शव पुलिस ने करनाल की पश्चिमी यमुना नहर (Western Yamuna Canal Karnal) से बरामद किया है. मृतक नीना (नीलम) के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक नीना लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. पुलिस इस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक नीना ई-रिक्शा चलाती थी. वह 7 सितंबर से लापता थी. परिजनों ने इसकी शिकायत यमुनानगर हिमदा पुलिस थाने (Yamunanagar Himada Police) में दी हुई थी. परिजनों ने उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. रविवार को एक महिला का शव करनाल पश्चिमी यमुना नहर से बरामद हुआ था. जिसकी शिनाखत यमुनानगर के गांव हिमदा निवासी नीना के रूप में हुई.
नीना के शव को जब नहर से निकाला (woman dead body found in Karnal) गया तो उसके हाथ पर मोनिका नाम गुदा हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस जांच में सामने आया कि नीना लिव इन में एक मोनिका नाम की लड़की के साथ रह रही थी. घटना की सूचना मिलने के बाद यमुनानगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. यमुनानगर पुलिस लड़की के शव को यमुनानगर पोस्टमार्टम हाउस (yamunanagar postmortem house) लेकर गई है.
पुलिस ने बताया कि नीना की शादी पिहोवा में हुई थी. काफी समय पहले उसका तलाक हो गया था. अब वह मोनिका के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. बताया जा रहा है कि वह झगड़ालू थी और नशे का सेवन भी करती थी. जिसके बाद मोनिका भी उसे छोड़कर चली गई थी. पुलिस जांच अधिकारी शमशेर ने बताया कि नीना 7 सितंबर से घर से लापता थी. मृतक नीना की भाभी ने हिमदा चौकी में उसके लापता होने की शिकायत दी थी.
शाम को उन्हें सूचना मिली थी कि करनाल में पश्चिमी यमुना नहर में एक लड़की का शव मिला है. परिजनों के शव की शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. नीना (नीलम) की हत्या का आरोप भाई और उसके दोस्तों पर लगा है. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें-गुरुग्राम में दो बच्चियों के किडनैप मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, मां ने ही रची थी अपहरण की साजिश