ETV Bharat / city

करनाल में महिला ASI रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, रेप केस की धारा और नाम हटाने के लिए मांगे थे 8 लाख - करनाल में महिला एएसआई

करनाल में विजिलेंस ने पुलिस की एक एएसआई महिला को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया (Woman ASI Arrested In Karnal) है. गिरफ्तार एएसआई महिला का नाम सरिता है.बताया जा रहा है कि आरोपी महिला एएसआई ने रेप की धारा हटाने और कुछ युवकों के नाम केस से हटाने के नाम 8 लाख रुपए की मांग की थी.पढ़ें पूरी खबर...

Woman ASI Arrested In Karnal
करनाल में महिला एएसआई सरिता रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 8:10 AM IST

करनाल: करनाल में विजिलेंस ने पुलिस की एक एएसआई महिला को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया (Woman ASI Arrested In Karnal) है. गिरफ्तार एएसआई महिला का नाम सरिता है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला एएसआई ने रेप की धारा हटाने और कुछ युवकों के नाम केस से हटाने के नाम 8 लाख रुपए की मांग की थी. इस मामले में डीएसपी और एसएचओ पर भी गंभीर आरोप लगाए गए है.

महिला झूठा मुकदमा दर्ज कराया: विजिलेंस इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि नवजोत सिंह सिंधू ने उनको दी शिकायत में बताया कि एक महिला ने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया (Woman ASI Taking Bribe Of 4 Lakh) ,जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसके साथ रेप किया गया. मामले की जांच डीएसपी को सौंपी गई. इसी मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई. इसके बाद सेक्टर-32 थाने से उसका फोन आया और मिलने बुलाया.

10 लाख की मांग 8 पर तय हुई बात: जब वह महिला एएसआई सरिता से मिले तो उसने रेप की धारा हटाने और कुछ युवकों के नाम हटाने के लिए 10 लाख रुपए की डिमांड की. दस लाख नहीं देने की बात पर उसने कहा 8 लाख रुपया देना होगा. 4 लाख रुपए पहले और 4 लाख काम होने के बाद. वहीं, विजिलेंस टीम ने शिकायतकर्ता को 4 लाख रुपए केमिकल लगे हुए दिए. जैसे ही उन्होंने एएसआई सरिता को 4 लाख रुपए दिए तो टीम ने सरिता को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.

करनाल: करनाल में विजिलेंस ने पुलिस की एक एएसआई महिला को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया (Woman ASI Arrested In Karnal) है. गिरफ्तार एएसआई महिला का नाम सरिता है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला एएसआई ने रेप की धारा हटाने और कुछ युवकों के नाम केस से हटाने के नाम 8 लाख रुपए की मांग की थी. इस मामले में डीएसपी और एसएचओ पर भी गंभीर आरोप लगाए गए है.

महिला झूठा मुकदमा दर्ज कराया: विजिलेंस इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि नवजोत सिंह सिंधू ने उनको दी शिकायत में बताया कि एक महिला ने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया (Woman ASI Taking Bribe Of 4 Lakh) ,जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसके साथ रेप किया गया. मामले की जांच डीएसपी को सौंपी गई. इसी मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई. इसके बाद सेक्टर-32 थाने से उसका फोन आया और मिलने बुलाया.

10 लाख की मांग 8 पर तय हुई बात: जब वह महिला एएसआई सरिता से मिले तो उसने रेप की धारा हटाने और कुछ युवकों के नाम हटाने के लिए 10 लाख रुपए की डिमांड की. दस लाख नहीं देने की बात पर उसने कहा 8 लाख रुपया देना होगा. 4 लाख रुपए पहले और 4 लाख काम होने के बाद. वहीं, विजिलेंस टीम ने शिकायतकर्ता को 4 लाख रुपए केमिकल लगे हुए दिए. जैसे ही उन्होंने एएसआई सरिता को 4 लाख रुपए दिए तो टीम ने सरिता को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.