करनाल: हरियाणा में कांग्रेस पार्टी (Congress) की तरफ से विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम (Vipaksh Aapke Samaksh) की शुरुआत हो गई है. इसकी अगुवाई पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) कर रहे हैं. रविवार को करनाल से इस कार्यक्रम का आगाज़ हुआ. लोगों को संबोधित करते हुए हुड्डा ने ऐलान किया कि कार्यक्रम का अगला पड़ाव जींद (Jind) होगा. जो दुष्यंत चौटाला और बीरेंद्र सिंह समेत कई दिग्गजों का गढ़ माना जाता है.
करनाल में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने कहा कि विपक्ष ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को अपने चुनावी वादे पूरे करने के लिए 2 साल का समय दिया, लेकिन अब तक के पूरे कार्यकाल में सत्ताधारी दलों की तरफ से ना अपने मेनिफेस्टो और ना ही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लागू किया गया. ऐसे में महज मौकापरस्ती और स्वार्थ पूर्ति के लिए बनी सरकार को और वक्त नहीं दिया जा सकता. इसीलिए कांग्रेस विधायक दल ने फैसला लिया है कि अब वह हर जिले और हर विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच में जाएगा और सीधा लोगों से संवाद स्थापित करेगा.
-
विपक्ष ने BJP-JJP गठबंधन सरकार को चुनावी वादे पूरे करने के लिए 2 साल का समय दिया। लेकिन अब तक के कार्यकाल में सत्ताधारी दलों द्वारा न अपने मेनिफेस्टो और न ही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लागू किया गया।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) October 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज करनाल में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम का आगाज किया।
अगला पड़ाव जींद। pic.twitter.com/8v7rP45QQW
">विपक्ष ने BJP-JJP गठबंधन सरकार को चुनावी वादे पूरे करने के लिए 2 साल का समय दिया। लेकिन अब तक के कार्यकाल में सत्ताधारी दलों द्वारा न अपने मेनिफेस्टो और न ही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लागू किया गया।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) October 10, 2021
आज करनाल में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम का आगाज किया।
अगला पड़ाव जींद। pic.twitter.com/8v7rP45QQWविपक्ष ने BJP-JJP गठबंधन सरकार को चुनावी वादे पूरे करने के लिए 2 साल का समय दिया। लेकिन अब तक के कार्यकाल में सत्ताधारी दलों द्वारा न अपने मेनिफेस्टो और न ही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लागू किया गया।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) October 10, 2021
आज करनाल में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम का आगाज किया।
अगला पड़ाव जींद। pic.twitter.com/8v7rP45QQW
कार्यक्रम में विधायक और पूर्व विधायक मौजूद रहे. कार्यक्रम में पहुंचे अलग-अलग तबके के लोगों ने विपक्ष के सामने अपनी समस्याएं रखीं. इन्हें सुनने के बाद हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश का कोई भी तबका गठबंधन सरकार से खुश नहीं है. आज किसान सरकारी डंडों से सड़क पर पिट रहे हैं तो उसकी फसल मंडी में पिट रही है. उन्होंने खुद प्रदेश की मंडियों में देखा है कि बार-बार तारीखों में बदलाव करने के बावजूद अब तक धान की सुचारू खरीद शुरू नहीं हुई है.
-
मनोहर लाल कहते है कि लठ मारो लेकिन मैं कहता हूं कि समय आ गया है कि आप इन लोगों को वोट की चोट मारो।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) October 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
विपक्ष आपके समक्ष के पहले आयोजन के दौरान करनाल में।#विपक्ष_आपके_समक्ष pic.twitter.com/kemICxaFKM
">मनोहर लाल कहते है कि लठ मारो लेकिन मैं कहता हूं कि समय आ गया है कि आप इन लोगों को वोट की चोट मारो।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) October 10, 2021
विपक्ष आपके समक्ष के पहले आयोजन के दौरान करनाल में।#विपक्ष_आपके_समक्ष pic.twitter.com/kemICxaFKMमनोहर लाल कहते है कि लठ मारो लेकिन मैं कहता हूं कि समय आ गया है कि आप इन लोगों को वोट की चोट मारो।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) October 10, 2021
विपक्ष आपके समक्ष के पहले आयोजन के दौरान करनाल में।#विपक्ष_आपके_समक्ष pic.twitter.com/kemICxaFKM
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री द्वारा डंडा उठाने वाले बयान पर कहा कि इस तरह के बयानों की लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है. इसलिए जो लोग डंडे की चोट मारने की बात करते हैं, उन्हें जनता वोट की चोट से जवाब देगी. डंडे की चोट तो दो-चार दिनों में ठीक हो जाती है, लेकिन वोट की चोट का असर पूरे 5 साल तक रहता है.
ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने सीएम खट्टर के गृह जिले से की 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम की शुरुआत