करनाल: सीएम सिटी करनाल में जुर्म पर लगाम लगाने के लिए करनाल पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है. इसी कड़ी में गुरुवार को करनाल पुलिस ने दो कुख्यात इनामी हत्यारों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
इन कुख्यात बदमाशों पर लूट, मर्डर के कई केस दर्ज हैं. गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान कृष्ण दादुपुर और सनी मास के रूप में हुई है. कृष्ण दादुपुर पर 5 लाख का इनाम था और सनी मास पर 2 लाख का इनाम था. पुलिस ने इनके पास से एक क्रेटा गाड़ी, 8 लाख कैश, 3 पिस्तौल, 200 जिंदा कारतूस, कई मोबाइल और कई मॉडम बरामद किए हैं.
एसपी गंगा राम पूनिया ने बताया कि तीन साल तक पुलिस को छकाने के बाद कृष्ण दादुपर पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. वहीं कृष्ण दादुपर के साथ उसके साथी सन्नी मास को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कृष्ण दादुपर मोस्ट वांटेड बदमाश है और उस पर करनाल पुलिस ने 5 लाख का इनाम भी रखा हुआ था, वहीं सन्नी मास पर भी 2 लाख का इनाम था.
कृष्ण दादुपर पर बबली अंजनथली की हत्या का आरोप है. बबली की हत्या 2018 में उसी के गांव में की थी, वहीं 2019 में कृष्ण दादुपर ने बबली के रिश्तेदार पिंटू की भी हत्या की थी. ये हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई थी. जिसके बाद से पुलिस ने दोनों को मोस्ट वांटेड घोषित करके इनाम घोषित कर दिया था.
इनके तार विदेश से भी जुड़े हैं. ऐसे में ये भी पता लगाया जाएगा कि इनकी विदेश से कौन मदद करता था. वहीं ये दोनों आरोपी बबली के भाई नरेश (जो जेल में है) और उनके रिश्तेदार रोमिल को भी मारने की प्लानिंग बना रहे थे.
ये भी पढ़ें- पानीपत में डीजे नाइट में गया था परिवार, पीछे से चोरों ने घर में की 'पावरी'