ETV Bharat / city

हरियाणा में मिड डे मील खाने से 2 मासूमों की मौत, मां की हालत गंभीर - करनाल की ताजा खबर

हरियाणा में मिड डे मील (mid day meal) ने दो मासूमों की जिंदगी छीन ली. वहीं बच्चों की मां की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज की जांच शुरू कर दी है.

Karnal children death eating mid day meal
हरियाणा में मिड डे मील खाने से 2 मासूमों की मौत, मां की हालत गंभीर
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 8:02 PM IST

करनाल: असंध हलके के गांव रिसालवा में दो बच्चों की मौत के बाद सनसनी फैल गई. मृतक बच्चों के परिजनों ने गांव के सरकारी स्कूल प्रशासन (government school) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वहां मिलने वाले मिड डे मील (mid day meal) को खान से हमारे बच्चों की मौत हुई है. परिजनों ने कहा कि स्कूल की तरफ से बच्चों को जो चावल दिए गए थे उसे घर में बनाया गया था. जिसे दोनों बच्चों और उनकी मां ने खाया था. खाना खाने के कुछ समय बाद तीनों की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए असंध के एक नीजी अस्पताल ले जाया गया. मृतक बच्चों का नाम सागर और प्रतीक बताया जा रहा है.

परिजनों ने बताया कि अस्पताल ले जाते ही डॉक्टर ने बड़े बेटे को मृत घोषित कर दिया और छोटे को दवाई देकर घर वापस भेज दिया. लेकिन सुबह 4 बजे के करीब छोटे बेटे की भी तबीयत बिगड़ गई और जिसके बाद उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां इलाज के दौरान छोटे बेटे की भी मौत हो गई. परिजनों ने असंध के निजी अस्पताल प्रशासन पर भी लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वो पहले ही बच्चे को कल्पना चावला अस्पताल में रेफर कर देते तो उसकी जान हच सकती थी.

हरियाणा में मिड डे मील खाने से 2 मासूमों की मौत, मां की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें: दिल्ली कैंट में बच्ची से कथित रेप और हत्या का मामला, पुजारी सहित 4 गिरफ्तार

वहीं परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बच्चों का पोस्टमॉर्टम करवाया गया. मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी पदम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो बच्चों और एक महिला की तबीयत खाना खाने से खराब हो गई है. जिसमें अभी तक दोनों बच्चों की मौत हो गई है. वहीं महिला पूनम गंभीर हालत में करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. अधिकारी ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर स्कूल प्रशाशन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

करनाल: असंध हलके के गांव रिसालवा में दो बच्चों की मौत के बाद सनसनी फैल गई. मृतक बच्चों के परिजनों ने गांव के सरकारी स्कूल प्रशासन (government school) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वहां मिलने वाले मिड डे मील (mid day meal) को खान से हमारे बच्चों की मौत हुई है. परिजनों ने कहा कि स्कूल की तरफ से बच्चों को जो चावल दिए गए थे उसे घर में बनाया गया था. जिसे दोनों बच्चों और उनकी मां ने खाया था. खाना खाने के कुछ समय बाद तीनों की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए असंध के एक नीजी अस्पताल ले जाया गया. मृतक बच्चों का नाम सागर और प्रतीक बताया जा रहा है.

परिजनों ने बताया कि अस्पताल ले जाते ही डॉक्टर ने बड़े बेटे को मृत घोषित कर दिया और छोटे को दवाई देकर घर वापस भेज दिया. लेकिन सुबह 4 बजे के करीब छोटे बेटे की भी तबीयत बिगड़ गई और जिसके बाद उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां इलाज के दौरान छोटे बेटे की भी मौत हो गई. परिजनों ने असंध के निजी अस्पताल प्रशासन पर भी लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वो पहले ही बच्चे को कल्पना चावला अस्पताल में रेफर कर देते तो उसकी जान हच सकती थी.

हरियाणा में मिड डे मील खाने से 2 मासूमों की मौत, मां की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें: दिल्ली कैंट में बच्ची से कथित रेप और हत्या का मामला, पुजारी सहित 4 गिरफ्तार

वहीं परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बच्चों का पोस्टमॉर्टम करवाया गया. मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी पदम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो बच्चों और एक महिला की तबीयत खाना खाने से खराब हो गई है. जिसमें अभी तक दोनों बच्चों की मौत हो गई है. वहीं महिला पूनम गंभीर हालत में करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. अधिकारी ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर स्कूल प्रशाशन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.