करनाल: तीन दोस्तों ने नशे की लत के कारण स्कूल छोड़कर छीनाझपटी करनी शुरू कर दी. करनाल में ये लूटपाट की वारदात को अंजाम दे चुके थे, लेकिन तीनों अब पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं. बता दें कि, बीती 28 जून को रात के समय नमस्ते चौक करनाल से तीन अज्ञात लड़कों ने साहिल निवासी सेक्टर-6 करनाल व उसके तीन साथियों से लूटपाट की थी.
आरोपी चाकू का भय दिखाकर पीड़ितों से मोबाइल फोन, 2000 रुपये, एक स्कूटी छीनकर फरार हो गये थे. जिस संबंध में साहिल की शिकायत पर तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना शहर करनाल में मामला दर्ज किया गया था.
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को धर दबोचा. इनकी पहचान प्रभात वासी गांव रिण्डल, विजय वासी आनंद विहार करनाल व विशाल वासी गांव कुटेल करनाल के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: डेयरी मालिक समेत चार लोगों को बंधकर बनाकर लाखों की लूट
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनों एक ही स्कूल में पढते थे और नशा करने व आवारागर्दी करने के आदि हो गये. जिसके कारण तीनों ने एक साथ ही स्कूल छोड़ दिया था. नशे की पूर्ति करने व अपना शौक पूरा करने के लिये ये लूटपाट की वारदात को अंजाम देने लगे. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने छीनी गई स्कूटी को पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से मैनमती गांव के पास आवर्धन नहर में फेंक दिया था.
सीआईए-1 इंचार्ज दीपेंद्र ने बताया कि छीनी हुई स्कूटी को भी जल्द से जल्द बरामद किया जायेगा. आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन, 1500 रुपये व वारदात में इस्तेमाल चाकू को बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में काम ना मिलने से परेशान दो बच्चों के पिता ने लगाई फांसी