करनाल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है. प्रदेश की सभी पार्टियों ने चुनावी मूड अख्तियार कर लिया है. वहीं जनता भी नेताओं को विकास के तराजू पर तौलने के लिए तैयार हो चुकी है. इसी कड़ी में हमारी टीम 'सुनिए नेताजी' कार्यक्रम के तहत सबसे पहले सूबे के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के विधानसभा क्षेत्र करनाल पहुंची और यहां का हाल जानने की कोशिश की.
पिछड़े इलाकों की हालत बद से बदतर
शहर की पॉश इलाकों में तो सड़क, सफाई, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं में कोई कमी नहीं है. लेकिन जनता तो पिछड़े इलाकों में भी रहती है. हमारी टीम ने दिल्ली- चंडीगढ़ जीटी बेल्ट के साथ लगते इलाकों का दौरा किया तो हालात बिल्कुल उलट नजर आए.
विकास की बयार पिछड़े इलाकों में नहीं बहती
इन इलकों में रहने वाले लोगों से जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने बातचीत की तो लोगों का कहना है कि विकास की लहर गरीब और पिछड़े इलाकों में नहीं, बल्कि समृद्ध इलाकों में ही बहती है. बीजेपी भले ही विकास के दावे करती है, लेकिन यहां की हालत जस की तस बनी हुई है. वहीं कुछ लोगों को सरकार का कामकाज अच्छा लग रहा है, लेकिन गलती अधिकारियों और पार्षदों में नजर आती है.
आम लोगों को झेलनी पड़ती है परेशानी
सुभाष टिकरी गांव के निवासी ने बताया के सरकार विकास के कार्य को सही प्रकार से अंजाम नहीं दे पाई. जिसकी वजह से आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है. बिजली व्यवस्था ठीक है, लेकिन पानी नहीं आता.
बरसात के मौसम में होती है समस्या
वहीं महिलाओं का कहना है कि बरसात के मौसम में आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है, गली में 4 से 5 फुट तक गड्ढे हो चुके हैं. कभी भी कोई भी बड़ा हादसा होने की आशंका बढ़ गई है. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.
शहर में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ से लोग नाराज
शहर में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ पर भी लोगों में रोष है. वसंत विहार कुंज के निवासी अशोक कुमार का कहना है कि पिछले कुछ समय से हत्या और रेप की वारदातें काफी बढ़ी है. जो कि बहुत गलत है इससे प्रदेश में साफ तौर से सरकार और पुलिस की नाकामी दिख रही है.