ETV Bharat / city

बुढ़ापा पेंशन बुजुर्गों के लिए बनी मुसीबत, पेंशन बांटने वाली एजेंसी काट रही है 50 रुपए - पेंशन

कुताना गांव के बुर्जुर्गों के लिए बुढ़ापा पेंशन परेशानियों का सबब बनी हुई है. जब ईटीवी भारत की टीम ने बुजुर्गों का हाल जाना तो सुनिए उन्होंने क्या कहा.

pension
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 7:51 PM IST

करनाल: जिले के कुताना गांव के बुजुर्ग और विधवाएं बुधवार को करनाल के लघु सचिवालय में पहुंची. जिसमें से कुछ तो ऐसे हैं जो ठीक से चल भी नहीं सकते थे और कुछ ऐसी बुजुर्ग माताएं थीं, जो लाठी डंडों के सहारे ही थीं. ईटीवी भारत की टीम ने जब उन सभी की पीड़ा जानी तो कई बातें निकलकर सामने आई कि पिछले तीन महीनों से उन्हें बुढ़ापा पेंशन ही नहीं मिल रहा है.

बुजुर्गों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
बुजुर्गों ने कहा कि पहले गांव में पेंशन मिलती थी, लेकिन अब तीन महीने बाद पेंशन लेने के लिए 35 किलोमीटर दूर 100 रुपये भाड़ा खर्च कर करनाल आना पड़ा है. अब पेंशन मिली 1 महीने की 2000 रुपये तो, उसमें भी 200 रुपये की चिल्लर हैं और 50 रुपए भी काट लिए गए हैं. जिसकी कोई भी रसीद नहीं दी गई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

प्राइवेट एजेंसी बांट रही पेंशन
बुजुर्गों ने बताया कि हम एक तो बूढ़े और दूसरे अनपढ़, पता नहीं ये लोग किस चीज के 50 रुपए काट रहे हैं. ईटीवी की टीम ने जब कुताना गांव के सरपंच बलवान सिंह से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि पेंशन प्राइवेट एजेंसी बांट रही है, मेरे संज्ञान में अभी ये मामला सामने आया है और इस पर कार्रवाई की जाएगी.

करनाल: जिले के कुताना गांव के बुजुर्ग और विधवाएं बुधवार को करनाल के लघु सचिवालय में पहुंची. जिसमें से कुछ तो ऐसे हैं जो ठीक से चल भी नहीं सकते थे और कुछ ऐसी बुजुर्ग माताएं थीं, जो लाठी डंडों के सहारे ही थीं. ईटीवी भारत की टीम ने जब उन सभी की पीड़ा जानी तो कई बातें निकलकर सामने आई कि पिछले तीन महीनों से उन्हें बुढ़ापा पेंशन ही नहीं मिल रहा है.

बुजुर्गों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
बुजुर्गों ने कहा कि पहले गांव में पेंशन मिलती थी, लेकिन अब तीन महीने बाद पेंशन लेने के लिए 35 किलोमीटर दूर 100 रुपये भाड़ा खर्च कर करनाल आना पड़ा है. अब पेंशन मिली 1 महीने की 2000 रुपये तो, उसमें भी 200 रुपये की चिल्लर हैं और 50 रुपए भी काट लिए गए हैं. जिसकी कोई भी रसीद नहीं दी गई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

प्राइवेट एजेंसी बांट रही पेंशन
बुजुर्गों ने बताया कि हम एक तो बूढ़े और दूसरे अनपढ़, पता नहीं ये लोग किस चीज के 50 रुपए काट रहे हैं. ईटीवी की टीम ने जब कुताना गांव के सरपंच बलवान सिंह से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि पेंशन प्राइवेट एजेंसी बांट रही है, मेरे संज्ञान में अभी ये मामला सामने आया है और इस पर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:करनाल में पैंशन को लेकर बजुर्ग परेशान, सरपंच ने भेजा शहर, शहर जाकर मेरे बंदे से ले आओ पैंशन, पल्ले से भाड़ा भरकर पहुंचे करनाल, इसमे कुछ ऐसे बुजुर्ग जो है चल नही सकते और है लाठी डंडे के सहारे ,पेंशन बाटने वालो ने हाथ मे पकड़ाए 50 रुपए काट 1950 रुपए ,उसमे भी 200 रुपए की चिल्लर , 3 महीने से नही मिली गांव के कई बुढो और विधवाओं को पैंशन, कई लोगो के नही बैंक में खाते, पहले मिलते थी गांव में पेंशन, आज तीन महीने बाद किसी व्यक्ति से मिली पेंशन तो 50 रुपए काटकर दिए 1950 रुपये जिसमे कुछ चिल्लर, बजुर्ग महिला व्यक्ति परेशान कहते ये चिल्लर लेगा कौन, ठेके के माध्यम से प्राइवेट कम्पनी के एजेंटों का काम है पैंशन बाटना, बांटना चाहिए था गाँव मे लेकिन शहर में आना पड़ा पेंशन लेने,करनाल के कुताना गांव का मामला ।
Body:करनाल जिले के कुताना गांव के बुजुर्ग और विधवाएं आज करनाल के लघु सचिवालय में पहुंची जिसमे में से कुछ ऐसे जो ठीक प्रकार से चल भी नहीं सकते थे और कुछ ऐसी बुजुर्ज माताएं थी जो लाठी डंडों के सहारे ही थी। ईटीवी भारत की टीम ने जब उन सभी की पीड़ा जानी तो कई बाते सामने निकल के आई कि पिछले तीन महीनो से उनको बुढ़ापा पेंशन ही नहीं मिल रही है। पहले गांव में पेंशन मिलती थी लेकिन अब आज तीन महीने बाद पेंशन लेने के लिए 35 किलोमीटर दूर 100 रूपये भाड़ा खर्च कर करनाल आना पड़ा है। अब पेंशन मिली 1 महीने की 2000 रूपये तो उसमे भी 200 रूपये की चिल्लर है और 50 रुपए भी काट लिए गए है। जिसकी कोई भी रसीद नहीं दी गई है।
Conclusion:वीओ - बुजुर्गो ने बताया बाउजी एक तो हम बूढ़े दूसरे अनपढ़ पता नहीं किस चीज हे हमारे 50 रुए काटे जा रहे है। ईटीवी की टीम ने जब इसकी पड़ताल करते हुए कुताना गांव के सरपंच बलवान सिंह से बात की। सरपंच बलवान ने बताया कि प्राइवेट एजेन्सी द्वारा पेंशन बांटी जा रही है ,मेरे संज्ञान में यह मामला अभी आया है की पेंशन में 50 रूपये काटे जा रहे है। बात करते हुए उसने कहा श्री मान जी आज मै बाहर हूँ ,कल आते ही इस के बारे में डीसी साहिब से बात की जायेगी। पहले भी मैंने पेंशन अधिकारियों से इस एजेन्सी की शिकायत की थी लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।

बाईट - फ़ोन से - सरपंच कुताना गांव - बलवान सिंह
वन 2 वन व् वियुअल मोजो पर है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.