करनाल: पुलिस की प्रिजन वैन को सैनिटाइजेशन वैन में परिवर्तित किया गया है. इस वैन के द्वारा एक बार में 12 पुलिस कर्मचारियों को 3 सेकंड में सैनिटाइज किया जाएगा. ये वैन करनाल के 150 नाकों में तैनात पुलिसकर्मियों को सैनिटाइज करेगी. सैनिटाइजेशन वैन को आईजी भारती अरोड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
लॉकडाउन के नियमों को लागू करवाना पुलिस की इस समय प्रथम कर्तव्य है. पुलिस कर्मचारी प्रथम पंक्ति में करोना से लड़ने में जुटे हुए प्रत्येक कर्मचारी 24 घन्टे में से 12/12 घन्टे की डयूटी दे रहे हैं. ऐसे मे उनका स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है. क्योकि संक्रमण किसी को भी हो सकता है.
इसी को देखते रखते हुए पुलिस विभाग और रविन्द्र कुमार मार्डन एग्रीकल्चर फार्मिग इन्जीनियर के मदद से सैनिटाइजेशन वैन तैयार की गई है जिसके अन्दर एक समय में 12 पुलिस कर्मचारियों को खड़ा करके उनके पूरे शरीर को सैनिटाईज किया जाता है. सैनिटाइजेशन के लिए Benzalkonium Chloride कर प्रयोग किया गया है जो मानव स्वास्थ्य को किसी प्रकार की हानी नहीं पहुंचाता.
आईजी भारती अरोड़ा ने बताया कि ये वैन नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारी और थाना चौकी मे तैनात कर्मचारियों के पास पहुंच कर उनको सैनिटाइज करेगी. इसके साथ-2 उन्होंने बताया कि अगर रास्ते में आने जाने वाले व्यक्यिों को भी सैनिटाइज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में महिला ने दिया चार बच्चों को जन्म, जच्चा-बच्चा स्वस्थ