ETV Bharat / city

ग्रामीणों ने शहीद जवानों के परिवार की आर्थिक मदद का लिया संकल्प, कहा- हर हाल में हम करेंगे देश की सेवा

सीएम सिटी के गांव टपरियों के लोगों ने देश प्रेम का जज्बा दिखाया और पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवार की आर्थिक मदद करने का संकल्प लिया.

देशभक्ति के नारे लगाते लोग
author img

By

Published : Mar 1, 2019, 11:47 AM IST

करनाल: देश के मौजूदा हालात को देखते हुए हर कोई चाहे वो बच्चा हो, बड़ा हो या फिर बूढ़ा हर कोई देश के लिए जान न्यौछावर करने को तैयार है. इसी कड़ी में सीएम सिटी करनाल के गांव टपरियों में भी देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला. जहां लोगों ने पुलवामा में शहीद जवानों के परिवार की आर्थिक मदद करने की कसम खाई.

युवाओं में दिखा देशभक्ति का जज्बा

गांव के युवा सीमा पर लड़ने को तैयार
इतना ही नहीं गांव के युवाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए कहा कि 'पाक' अपनी 'नापाक' हरकतों से कभी बाज नहीं आएगा. देश सेवा के लिए हम भी सीमा पर लड़ने को तैयार हैं चाहे हमारी जान ही क्यों न चली जाए.

martyrs families
देशभक्ति के नारे लगाते लोग

पाकिस्तान से नहीं होनी चाहिए बातचीत
वहीं गांव के एक बुजुर्ग ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अब बातचीत नहीं होनी चाहिए. बल्कि उसका खात्मा करने का समय आ गया है.

करनाल: देश के मौजूदा हालात को देखते हुए हर कोई चाहे वो बच्चा हो, बड़ा हो या फिर बूढ़ा हर कोई देश के लिए जान न्यौछावर करने को तैयार है. इसी कड़ी में सीएम सिटी करनाल के गांव टपरियों में भी देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला. जहां लोगों ने पुलवामा में शहीद जवानों के परिवार की आर्थिक मदद करने की कसम खाई.

युवाओं में दिखा देशभक्ति का जज्बा

गांव के युवा सीमा पर लड़ने को तैयार
इतना ही नहीं गांव के युवाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए कहा कि 'पाक' अपनी 'नापाक' हरकतों से कभी बाज नहीं आएगा. देश सेवा के लिए हम भी सीमा पर लड़ने को तैयार हैं चाहे हमारी जान ही क्यों न चली जाए.

martyrs families
देशभक्ति के नारे लगाते लोग

पाकिस्तान से नहीं होनी चाहिए बातचीत
वहीं गांव के एक बुजुर्ग ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अब बातचीत नहीं होनी चाहिए. बल्कि उसका खात्मा करने का समय आ गया है.

Intro:Body:

HAR                             KARNAL



REPORTER                 RAKESH KUMAR SHARMA





01_MAR_KARNAL_PENSTIONER SANKALAP_4_FILES_SEND ON FTP 





स्टोरी -  करनाल जिले के टपरियों गांव के निवासियों ने दिखाया देश प्रेम का जज्बा ,पंचायत में प्रस्ताव पारित कर शहीदों के परिवारों की सहायता करने का किया संकल्प ,प्र्त्येक परिवार यथाशक्ति करेगा आर्थिक मदद ,गांव के बुजुर्ग भी नही रहे पीछे ,अपनी वृद्धावस्था पेंशन से सहयोग करने की इच्छा जताई। 



  



एंकर  - देश के वर्तमान हालातो के मददेनजर ,देशभक्ति का जज्बा जब पैदा होता है तो उस समय उम्र नहीं देखता है। देश के मौजूदा हालातों को देखते हुये बुर्जुगों में भी देश के प्रति जोश पैदा हो गया है ओर वो अपने पड़ोसी देश पाकिस्तन के नापाक इरादों को कुचलने के लिये देश सेवा की खातिर आज भी सीमा पर जाकर लडऩे को भी तैयार है। इसी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर करनाल के गांव टपरियों के बुर्जुग पुरूषों व महिलाओं ने एक नई पहल करते हुये अपनी एक या दो महीने की पैंशन शहीद परिवार के सदस्यों को देने का संकल्प लिया है। इस को लेकर गांव टपरियों में दर्जनों की संख्या में बुर्जुग पुरूषों, महिलाओं व जवान युवकों ने एक मींटिग कर इस बात का संकल्प लिया। जहां बुर्जुगों ने अपनी एक माह की पैंशन देने की बात कही तो वहीं गांववासियों ने यथा संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस मींटिग में उपस्थित लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, इमरान खान मुर्दाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम व नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। 





वीओ --इस बारे में जानकारी देते हुये गांव के सरंपच गुरदेव ने कहा कि पाकिस्तान अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसे उसकी ही भाषा में सबक सिखाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि अब आरपार की लड़ाई लडऩी होगी ओर पाकिस्तान का जड़ से सफाया करना होगा। गुरदेव ने बताया कि हमारे गांव के बुर्जुग पैंशनधारियों ने यह संकल्प लिया है कि वो अपने एक महीने या इससे ज्यादा की राशि शहीद परिवार के सदस्यों को देेगें तथा गांववासी भी इस कार्य में उनका सहयोग करेगें। यह एक बहुत अच्छी पहल है ओर इस पुनीत कार्य में सभी को सहयोग करना चाहिये। गांव के बुर्जुग माया राम ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अब बातचीत नहीं होनी चाहिये बल्कि उसका खात्मा करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि हम लोग भी पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिये देश की सेना मे शामिल होना चाहते है। ऐसे काफिर पड़ौसी का जड़ से खात्मा कर देना चाहिये। सरकार को इस समय ठोस कदम उठाने की जरूरत है। हम सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है वो जो भी कदम उठायेगें पूरा देश उनका समर्थन करेगा। 





वीओ -  गांव के युवा संदीप सैनी ने कहा कि हमें अपने देश के गद्दारों के खिलाफ भी कठोर कार्यवाही करनी चाहिये। कश्मीर के पत्थरबाज नौजवानों के साथ सरकार को सख्ती से पेश आना चाहिये। संदीप ने कहा कि पाकिस्तान से पिछले 70 वर्षो से बातचीत ही तो होती आ रही है लेकिन अब तक कोई भी हल नहीं निकला है। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी ओछी हरकतों का मजा चखाने का। उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक जैसा संविधान होना चाहिये ओर कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर देना चाहिये। आज चीन  तरक्की कर रहा है क्योंकि वहां जो कानून विकास में बाधा ड़ालता है उसे बदल दिया जाता है। ऐसा ही  कुछ भारत में भी करना होगा ओर जम्मू कश्माीर में हमेशा के लिये राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिये। संदीप ने पुलवामा में शहीद हुये सैनिको की मौत का बदला लेने के लिये भारत के प्रधानमंत्री का आभार जताया ओर कहा कि कल पाकिस्तान की सीमा मे पकड़े गये भारतीय वायु सेना के पायलट को छुड़वाने के  लिए सरकार को भरसक प्रयास करने चाहिये।





बाइट--माया राम सैनी 



बाइट --संदीप 



बाइट -- गुरदेव सिंह सरपंच


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.