ETV Bharat / city

करनालः मुनाफे के चक्कर में लोगों ने डूबो दिए करोड़ों रुपए, इस तरह हुआ खुलासा - करोड़ों रुपए

गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स कंपनी की बाइक स्कीम में जिले के 700 लोगों ने डबल मुनाफा लेने के लालच में करोड़ों रुपए लगा दिए. जिसे लेकर कंपनी फरार हो गई.

लोगों ने डूबो दिए करोड़ों रुपए
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 8:18 PM IST

करनाल: गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स कंपनी की बाइक स्कीम में जिले के 700 लोगों ने डबल मुनाफा लेने के चक्कर में करोड़ों रुपए लगा दिए. किसी ने निवेश के लिए लोन लिया, तो किसी ने अपनी सारी पूंजी बाइक निवेश में लगा दी. लोग इस उम्मीद में थे कि ये पूंजी उन्हें वापस मिलेगी लेकिन तब तक कंपनी फरार हो गई.

9 करोड़ के लालच में फंसे लोग
अब धीरे-धीरे ठगी का शिकार हुए लोग सामने आने लगे हैं. लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कंपनी के साथ एजेंट के रूप में काम करने वाले करीब 100 लोगों ने जिले के 700 निवेशकों को 9 करोड़ मिलने का लालच दिया और करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए बाइक टैक्सी के नाम पर पर निवेश करा दिए.

क्लिक कर देखें वीडियो

किश्तों में लगाई गई पूंजी
शिकायत करने पहुंचे एक निवेशक ने बताया कि उसे लालच दिया गया कि आपके मेंबर और राजस्व सबसे ज्यादा हैं. इसलिए आपको गिफ्ट में ब्रेजा गाड़ी दी जाएगी. जिससे इस स्कीम से लोग जुड़ने लगे. निवेश करने वाले करीब 500 लोगों के पास ही एक से पांच किश्तों में पैसा आया. इन किश्तों में उनकी लगाई गई पूंजी भी पूरी नहीं हुई. जबकि 200 निवेशक ऐसे हैं जिनको एक भी पैसा नहीं मिला है. डबल मुनाफे के चक्कर में लोग अपने साथ कई लोगों को जोड़ते गए और जाल में फंसते गए.

इतने निवेश पर इतने लाभ का लालच

निवेश लाभ
62,100 रुपये 1 लाख 17 हजार रुपये
1,24,200 रुपये 19 लाख 530 रुपये
1,86,300 रुपये 33 लाख 885 रुपये
3,10,500 रुपये 6.96 लाख 60 रुपये
4.34,700 रुपये 9.85 लाख 500 रुपये

यूं हुई बाइक बोट की शुरुआत
संजय भाटी ने वर्ष-2010 में गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड का गठन किया. फरवरी-2018 में बाइक बोट नाम से स्टार्टअप शुरू किया. करीब 50 शहरों में अपना ऐप लॉन्च किया, इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जाता था. ऐप की मदद से बाइक बुक की जाती थी. ये बाइक टैक्सी हरियाणा, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर और लखनऊ जैसे शहरों में लोकप्रिय होने लगी.

करनाल: गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स कंपनी की बाइक स्कीम में जिले के 700 लोगों ने डबल मुनाफा लेने के चक्कर में करोड़ों रुपए लगा दिए. किसी ने निवेश के लिए लोन लिया, तो किसी ने अपनी सारी पूंजी बाइक निवेश में लगा दी. लोग इस उम्मीद में थे कि ये पूंजी उन्हें वापस मिलेगी लेकिन तब तक कंपनी फरार हो गई.

9 करोड़ के लालच में फंसे लोग
अब धीरे-धीरे ठगी का शिकार हुए लोग सामने आने लगे हैं. लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कंपनी के साथ एजेंट के रूप में काम करने वाले करीब 100 लोगों ने जिले के 700 निवेशकों को 9 करोड़ मिलने का लालच दिया और करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए बाइक टैक्सी के नाम पर पर निवेश करा दिए.

क्लिक कर देखें वीडियो

किश्तों में लगाई गई पूंजी
शिकायत करने पहुंचे एक निवेशक ने बताया कि उसे लालच दिया गया कि आपके मेंबर और राजस्व सबसे ज्यादा हैं. इसलिए आपको गिफ्ट में ब्रेजा गाड़ी दी जाएगी. जिससे इस स्कीम से लोग जुड़ने लगे. निवेश करने वाले करीब 500 लोगों के पास ही एक से पांच किश्तों में पैसा आया. इन किश्तों में उनकी लगाई गई पूंजी भी पूरी नहीं हुई. जबकि 200 निवेशक ऐसे हैं जिनको एक भी पैसा नहीं मिला है. डबल मुनाफे के चक्कर में लोग अपने साथ कई लोगों को जोड़ते गए और जाल में फंसते गए.

इतने निवेश पर इतने लाभ का लालच

निवेश लाभ
62,100 रुपये 1 लाख 17 हजार रुपये
1,24,200 रुपये 19 लाख 530 रुपये
1,86,300 रुपये 33 लाख 885 रुपये
3,10,500 रुपये 6.96 लाख 60 रुपये
4.34,700 रुपये 9.85 लाख 500 रुपये

यूं हुई बाइक बोट की शुरुआत
संजय भाटी ने वर्ष-2010 में गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड का गठन किया. फरवरी-2018 में बाइक बोट नाम से स्टार्टअप शुरू किया. करीब 50 शहरों में अपना ऐप लॉन्च किया, इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जाता था. ऐप की मदद से बाइक बुक की जाती थी. ये बाइक टैक्सी हरियाणा, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर और लखनऊ जैसे शहरों में लोकप्रिय होने लगी.

Intro:करनाल जिले के लगभग 700 लोगो ने डबल मुनाफे के चक्कर मे लगा दिए करोड़ो रूपये ,लेकिन अपने पैसे भी नही मिले,किसी ने निवेश के लिए लिया लोन 6 किसी ने अपने रिश्तेदारों के लगाए रुपये,गर्वित इनोवेटिव कम्पनी की बाइक स्कीम में जिले कई लोगो ने निवेश कर लगाई घर की सारी पूंजी भी नही मिली वापिस,अब कम्पनी हुई फरार ।


Body:गर्वित इनोवेटिव कम्पनी प्रमोटर्स की बाइक स्कीम में जिले के 700 लोगो ने 9 करोड़ रुपये के लालच में 4.5 करोड़ लगा डाले लेकिन अपने पैसे भी वापिस नही मिल पाए । कई लोगो ने अपने घर तक कि सारी पूंजी लगा डाली ।अभी अपने पैसे भी पूरे नही हुए और कम्पनी फरार हो गई है ।

अब ठगी का शिकार हुए लोग भाग सामने आने लग गए है ।5 लोगो ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर डीएसपी को पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायत दी है । कम्पनी के साथ एक एजेंट के रूप में काम करने वाले करीब 100 लोगो ने जिले में 700 निवेशकों को 9 करोड़ मिलने का लालच दिया और साढ़े 4 करोड़ रुपये बाइक टैक्सी के नाम पर निवेश करा दिए ।


Conclusion:शिकायत देने पहुंचे एक निवेशक ने बताया कि आपके मेंबर ओर राजस्व सबसे ज्यादा है इसलिये आपको गिफ्टमे ब्रेजा गाड़ी दी जाएगी ।

ऐसे लालचों में आकर के कम्पनियों में काम करने वाले लोग एजेंट के रूप में इस कम्पनी के साथ जुड़ गए ।निवेश करने वाले करीब 500 लोगो के पास ही एक से पांच किस्तो में पैसा आया ।इन किस्तो में उनकी लगाई गई पूंजी भी पूरी नही हुई ।जबकि 200 निवेशक ऐसे है जिनको एक भो पैसा नही मिला है । डबल मुनाफे के चक्कर मे लोग अपने साथ कई लोगो को जोड़ते गए ।और जाल में फंसते गए ।कम्पनी के फरार होने से अब लोगो की परेशानी बढ़ गई है ।जिन्होंने अपनो के पैसे लगवा दिए है और जिनके माद्यम से पैसे लगाए गए थे ऐसे की 5 निवेशकों ने शिकायत दी है जिन्होंने मुनाफे के लिए करोड़ो निवेश कर दिए है ।
वीओ- घरौंडा राजीव कॉलोनी के सन्नी ने बताया 2017 से चल रही कम्पनी के मालिक संजय भाटी द्वारा बाइक टेक्सी के नाम पर 62 हजार के करीब पैसे इन्वेस्ट करवाये गए थे और लगभग 9700 रुपये हर महीने दिए जाने थे लेकिन अब बीते दिसम्बर से पैसे आने बन्द हो गए है ।मेरी टीम में लगभग 30 लाख रुपये है ।

वन टू वन विद कंप्लेटर्स

बाईट - डीएसपी - विरेन्द्र सैनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.