करनाल: जिले में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की आशंकाओं के साए में जी रहे लोग अब यमुना के तट पर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि मां यमुना भक्तों की सारी मुरादों को पूरा करती है. मां यमुना से जो भी मांगों वो भक्तों की सारी मुरादों को पूरा करती हैं.
यमुना शांत रहे इसलिए लोग कर रहे पूजा-अर्चना
कहीं कोई यमुना को भोजन दान कर रहा है, तो कहीं दीपक और नारियल चढ़ा रहा है. लोगों का मानना है कि यमुना अभी शांत है और पूजा अर्चना करने से आगे भी शांत रहेगी.
पहले की अपेक्षा इस बार शांत है यमुना
लोगों का कहना है कि पहले की अपेक्षा इस बार उनका कोई नुकसान नहीं हुआ है. बारिश आती है और आकर चली जाती है. इस बार यहां यमुना उफान पर नहीं है और अगर वो उफान पर आ गई तो हर बार की तरह इस बार भी आशियाने पानी में बह जाएंगे.