करनाल: गांव रसूलपुर में बच्ची का अपहरण करने के शक में एक व्यक्ति की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी नशे की हालत में था और वो करीब चार साल की बच्ची को उठाकर ले जा रहा था, जिसके बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
ग्रामीणों ने उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया है. ग्रामीणों ने बच्ची के अपहरण करने के आरोप लगाए हैं. घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग एक आदमी को पकड़े हुए हैं. उनके पास एक बैग भी है, जिसकी वे तलाशी लेते हैं. लोग आरोपी व्यक्ति को जमीन में घसीट भी रहे हैं. लोग उससे पूछताछ भी करते देखे जा सकते हैं. घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी करनाल का रहने वाला बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने नरेन्द्र सिंह तोमर को बनाया हरियाणा का चुनाव प्रभारी, भूपेन्द्र सिंह बने सह प्रभारी
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. घटना के बारे में एसपी सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बताया है कि परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.
उन्होंने बताया कि आरोपी भांग के नशे में था. वहीं एसपी सुरेंदर सिंह भौरिया ने लोगों से की अपील है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति देखते ही पुलिस को तुरंत जानकारी दे, कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथों में नहीं ले सकता.