ETV Bharat / city

paddy price in karnal: हरियाणा में परमल धान की फसल साबित हो रही सोना, अच्छे भाव मिलने से किसानों के चेहरे खिले - paddy price in karnal

बारिश होने के बाद किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है लेकिन मंडी में शुरू की गई खरीदारी में 114 किस्म की मोटी धान के भाव अच्छे होने से कहीं न कहीं किसानों को हुए नुकसान की भरपाई भी मिल सकेगी.

paddy price in karnal
करनाल की तरावड़ी अनाज मंडी
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 11:41 AM IST

करनाल: किसानों के लिए इस सीजन 114 किस्म की मोटी धान (परमल धान) की फसल सोना साबित हो रही है. भले ही इस बार पैदावार बारिश के कारण इतनी अच्छी न हुई हो, लेकिन ऊंचा भाव मिलने से कुछ हद तक इस नुकसान की भरपाई होने की संभावना है. इन फसलों के जो भाव किसानों को मिल रहें हैं, वो बीते साल से ज्यादा हैं, जिसकी खुशी किसानों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है. मोटी धान का एमएसपी 2040 रुपए है, जबकि मंडियों में किसानों की 114 किस्म की मोटी धान 2250 रुपये तक बिक रही है. अभी सरकारी खरीद शुरू न होने के चलते प्राइवेट एजेंसी धान की खरीद (paddy harvest in karnal) कर रही है.

किसानों का कहना है कि 114 किस्म की मोटी धान और 126 किस्म की धान का अच्छा भाव मिल रहा है. इस बार बेशक इन फसलों का उत्पादन कम हो लेकिन ऊंचा भाव मिलने से नुकसान की भरपाई हो सकेगी. किसानों ने कहा कि अबकी बार बारिश की वजह से किसानों की पैदावार कम हुई है, लेकिन कहीं ना कहीं धान का अच्छा भाव मिलने के चलते किसानों की कुछ भरपाई हो सकती है. अगर पिछले दो-तीन वर्षों की बात करें तो जो धान का एमएसपी मूल्य होता था उससे भी दो सौ से तीन सौ रुपए कम तक धान की खरीद की जाती थी. धान में नमी का हवाला देकर 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से काट दिए जाते थे, लेकिन इस बार एमएसपी से 200 रुपये ज्यादा 114 किस्म की मोटी धान और 126 किस्म की धान खरीदी जा रही है, जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है.

paddy price in karnal
करनाल की तरावड़ी अनाज मंडी
आढ़ती भगवान दास ने बताया कि अबकी बार 114 किस्म की मोटी धान के अच्छे भाव मिल रहे (karnal Tarawadi Grain Market) हैं . आने वाले दिनों में भाव में और अधिक तेजी दर्ज हो सकती है. बीते साल से इस बार किसानों को अधिक भाव मिल रहा है जिसका फायदा किसानों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 114 किस्म की मोटी धान काफी अच्छी होती है, जिसके चलते उसको प्राइवेट एजेंसी या एमएसपी से ज्यादा भाव में खरीद रही है. अगर करनाल की तरावड़ी अनाज मंडी (Tarawadi Grain Market of Karnal)की बात करें तो चावल के एक्सपोर्ट में यह भारत की सबसे बड़ी अनाज मंडियों में शामिल है जिसके चलते(Hariyana Me Dhan Ka Katora) करनाल को धान का कटोराभी कहा जाता है, यहां से 114 किस्म की मोटी धान विदेशों में भी एक्सपोर्ट की जा रही है जिसके चलते भाव पहले से बेहतर है.

अगर एक्सपर्ट की बात करें प्यार 114 किस्म की मोटी धान का चावल बारीक होने के कारण इसको बासमती के चावल में मिक्स किया जाता है. जिसके चलते इसके भाव अच्छे मिलते हैं और यहां से चावल विदेशों में एक्सपोर्ट होता है. इसी के चलते इसके दाम अब के वर्षों पहले से अच्छे मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें-बारिश ने किसानों को पहुंचाई दोगुना चोट, खेत में पकी फसल हो रही बर्बाद...

करनाल: किसानों के लिए इस सीजन 114 किस्म की मोटी धान (परमल धान) की फसल सोना साबित हो रही है. भले ही इस बार पैदावार बारिश के कारण इतनी अच्छी न हुई हो, लेकिन ऊंचा भाव मिलने से कुछ हद तक इस नुकसान की भरपाई होने की संभावना है. इन फसलों के जो भाव किसानों को मिल रहें हैं, वो बीते साल से ज्यादा हैं, जिसकी खुशी किसानों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है. मोटी धान का एमएसपी 2040 रुपए है, जबकि मंडियों में किसानों की 114 किस्म की मोटी धान 2250 रुपये तक बिक रही है. अभी सरकारी खरीद शुरू न होने के चलते प्राइवेट एजेंसी धान की खरीद (paddy harvest in karnal) कर रही है.

किसानों का कहना है कि 114 किस्म की मोटी धान और 126 किस्म की धान का अच्छा भाव मिल रहा है. इस बार बेशक इन फसलों का उत्पादन कम हो लेकिन ऊंचा भाव मिलने से नुकसान की भरपाई हो सकेगी. किसानों ने कहा कि अबकी बार बारिश की वजह से किसानों की पैदावार कम हुई है, लेकिन कहीं ना कहीं धान का अच्छा भाव मिलने के चलते किसानों की कुछ भरपाई हो सकती है. अगर पिछले दो-तीन वर्षों की बात करें तो जो धान का एमएसपी मूल्य होता था उससे भी दो सौ से तीन सौ रुपए कम तक धान की खरीद की जाती थी. धान में नमी का हवाला देकर 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से काट दिए जाते थे, लेकिन इस बार एमएसपी से 200 रुपये ज्यादा 114 किस्म की मोटी धान और 126 किस्म की धान खरीदी जा रही है, जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है.

paddy price in karnal
करनाल की तरावड़ी अनाज मंडी
आढ़ती भगवान दास ने बताया कि अबकी बार 114 किस्म की मोटी धान के अच्छे भाव मिल रहे (karnal Tarawadi Grain Market) हैं . आने वाले दिनों में भाव में और अधिक तेजी दर्ज हो सकती है. बीते साल से इस बार किसानों को अधिक भाव मिल रहा है जिसका फायदा किसानों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 114 किस्म की मोटी धान काफी अच्छी होती है, जिसके चलते उसको प्राइवेट एजेंसी या एमएसपी से ज्यादा भाव में खरीद रही है. अगर करनाल की तरावड़ी अनाज मंडी (Tarawadi Grain Market of Karnal)की बात करें तो चावल के एक्सपोर्ट में यह भारत की सबसे बड़ी अनाज मंडियों में शामिल है जिसके चलते(Hariyana Me Dhan Ka Katora) करनाल को धान का कटोराभी कहा जाता है, यहां से 114 किस्म की मोटी धान विदेशों में भी एक्सपोर्ट की जा रही है जिसके चलते भाव पहले से बेहतर है.

अगर एक्सपर्ट की बात करें प्यार 114 किस्म की मोटी धान का चावल बारीक होने के कारण इसको बासमती के चावल में मिक्स किया जाता है. जिसके चलते इसके भाव अच्छे मिलते हैं और यहां से चावल विदेशों में एक्सपोर्ट होता है. इसी के चलते इसके दाम अब के वर्षों पहले से अच्छे मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें-बारिश ने किसानों को पहुंचाई दोगुना चोट, खेत में पकी फसल हो रही बर्बाद...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.