करनाल: पुलिस की सीआईए-वन टीम ने वकीलों के चैंबर से एक लाख के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पर 3 लोगों की हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है.
सीआईए वन टीम ने एक लाख के इनामी प्रवीण वासी डांड को सेक्टर 12 के वकील चैंबर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया. गांव झंझाड़ी में 3 लोगों पर हत्या के प्रयास के मामले में वो फरार चल रहा था. वो अपनी पत्नी के साथ वकील से सलाह लेने आया था. पत्नी ने बताया कि वह एसपी से मिले थे और जांच में शामिल होने के लिए आए थे. उन्हें यह नहीं पता था कि उनके खिलाफ केस दर्ज है और इनाम भी रखा गया है. आरोपी की पत्नी ने बताया कि उनका हत्या के मामलों में कोई लेना देना नहीं है.
आरोपी 26 दिसंबर 2019 से फरार चल रहा था. 26 दिसंबर 2019 को करनाल के झंझाडी गांव के गोल्डी और उसके पिता जय भगवान और चाचा धर्मवीर पर गोलियां चलाने का आरोप है. इससे वह तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. आरोपी वारदात करके फरार हो गया था. पुलिस ने कुछ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पकड़े गए आरोपियों ने प्रवीण के नाम का खुलासा किया जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था.
आरोपी की पत्नी वैशाली का कहना है कि उसके पति को झूठे केस में फसाया गया है. आरोपी पक्ष की वकील सोनिया तंवर के मुताबिक प्रवीण का एफआईआर में कोई नाम नहीं है. उनका कहना है कि आरोपी प्रवीण ने लव मैरिज किया था जिस कारण उसे राजनीतिक दबाव के चलते गिरफ्तार करवाया गया है. और उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है.
करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत में बताया कि आरोपी द्वारा मर्डर के प्रयास का मामला सदर थाना मे दर्ज है. डीएसपी करनाल को इसकी जांच सौंपी गई है.