चंडीगढ़: भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टी-20 मुकाबले में हरा दिया है. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 बढ़त बना ली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में भारत की ओर से हरियाणा के करनाल से नवदीप सैनी ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला.
नवदीप सैनी ने मैच में सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. नवदीप सैनी उन चुनिंदा 6 खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जिन्हें पहले ही टी-20 मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें- सेना की जानकारी पाकिस्तान को भेजने के आरोप में तीन संदिग्ध जासूस गिरफ्तार
नवदीप सैनी ने निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड और शिमरोन हेटमायर को आउट किया. यहीं नहीं नवदीप सैनी ने वेस्टइंडीज की पारी का 20वां ओवर मेडन फेंका और विकेट भी लिया. ऐसा करने वाले वो भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं.
नवदीप सैनी की खासियत उनकी रफ्तार है. नवदीप सैनी 150 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. जो किसी भी बल्लेबाज के लिए घातक साबित हो सकती है.