करनाल: सरकार के आदेश पर करनाल जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण इलाकों में लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए 24 टीम बनाई गई हैं. जो गांव-गांव जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी. जिसमें इन्फ्लूएंजा और सांस दमा टेस्ट किया जाएगा. हरियाणा रोडवेज की बसों को मोबाइल हेल्थ टीम में परिवर्तित किया गया है.
करनाल सिविल सर्जन ने बताया कि करनाल जिले में मोबाइल हेल्थ टीम गांव गांव जाकर सर्वे करेगी. करनाल जिले के लिए 24 टीमें बनाई गई हैं. उन्होंने बताया कि अगले चार-पांच दिनों के अंदर ये टीमें जिले की जनता की स्क्रीनिंग करेगी.
वहीं मरीजों का कहना था कि आज हमें कुछ राहत जरूर मिली है कि पिछले 21 दिनों से हम ना तो किसी जगह पर दवाई लेने के लिए जा सकते थे और अगर जाते थे तो पुलिस वाले मारते थे. आज ये वैन में दवाई लेकर आए हैं और चेकअप किया जा रहा है दवाई दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि ये सरकार की अच्छी पहल है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में महिला ने दिया चार बच्चों को जन्म, जच्चा-बच्चा स्वस्थ