ETV Bharat / city

करनाल में टाइपिस्ट का शव नहर से बरामद, 3 दिन से था लापता - बयाना गांव करनाल

Dead Body Found In Karnal करनाल जिले के गांव बयाना से संदिग्ध परिस्थितियों में 3 दिन पहले लापता हुए टाइपिस्ट का शव आवर्धन नहर से बरामद हुआ है. Karnal crime news

Dead Body Found In Karnal
करनाल में टाइपिस्ट का शव नहर से बरामद, 3 दिन से था लापता
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 3:31 PM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल के बयान गांव में तीन दिन से लापता टाइपिस्ट का शव अवर्धन नहर से बरामद हुआ (Dead Body Found In Karnal) है. टाइपिस्ट का शव नहर से मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में करवाकर उसके परिवार वालों को सौंप दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक बयाना गांव करनाल (Bayana Village Karnal) के रहने वाला 35 साल का विपन इंद्री करनाल के तहसील में करीब आठ साल से टाइपिस्ट का काम करता था. वह 24 अगस्त को सुबह करीब 5 बजे घर से खेत में काम के लिए निकला था. इसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा. परिवार के लोगों ने उसे ढूंढने का प्रयास भी किया पर उसका कोई अता -पता नहीं चल सका.

काफी प्रयासों के बाद भी जब विपन को उसके परिवार वालों नहीं तलाश पाए तो उन्होंने इस बात की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी. विपन का शव आज सुबह बयाना और बदरपुर के बीच अवर्धन नहर से बरामद (Dead Body Recoverd From Canal) हुई. मृतक विपन के चाचा रजनीश ने बताया कि उनका भतीजा तहसील में काम करता था. उसका एक साल का बेटा है जो उसने बहन से गोद लिया हुआ है. इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.

वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज सतपाल सिंह ने बताया कि 24 अगस्त को अशोक कुमार ने सूचना दी थी कि उसका लड़का विपन सुबह से घर से लापता है. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. उनकी शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच की गई. सीसीटीवी कैमरे चेक करवाए गए तो पता चला कि वह नहर की ओर गया था. इसके बाद नहर में खोजबीन की गई और फिर आज विपन का शव अवर्धन नहर से बरामद (Dead Body Recoverd From Canal) हुआ. पूछताछ के बाद सामने आया कि विपन खेत में काम करने के लिए गया था. इस दौरान शौच के बाद वह नहर पर गया और उसका पांव फिसल गया.

करनाल: सीएम सिटी करनाल के बयान गांव में तीन दिन से लापता टाइपिस्ट का शव अवर्धन नहर से बरामद हुआ (Dead Body Found In Karnal) है. टाइपिस्ट का शव नहर से मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में करवाकर उसके परिवार वालों को सौंप दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक बयाना गांव करनाल (Bayana Village Karnal) के रहने वाला 35 साल का विपन इंद्री करनाल के तहसील में करीब आठ साल से टाइपिस्ट का काम करता था. वह 24 अगस्त को सुबह करीब 5 बजे घर से खेत में काम के लिए निकला था. इसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा. परिवार के लोगों ने उसे ढूंढने का प्रयास भी किया पर उसका कोई अता -पता नहीं चल सका.

काफी प्रयासों के बाद भी जब विपन को उसके परिवार वालों नहीं तलाश पाए तो उन्होंने इस बात की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी. विपन का शव आज सुबह बयाना और बदरपुर के बीच अवर्धन नहर से बरामद (Dead Body Recoverd From Canal) हुई. मृतक विपन के चाचा रजनीश ने बताया कि उनका भतीजा तहसील में काम करता था. उसका एक साल का बेटा है जो उसने बहन से गोद लिया हुआ है. इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.

वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज सतपाल सिंह ने बताया कि 24 अगस्त को अशोक कुमार ने सूचना दी थी कि उसका लड़का विपन सुबह से घर से लापता है. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. उनकी शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच की गई. सीसीटीवी कैमरे चेक करवाए गए तो पता चला कि वह नहर की ओर गया था. इसके बाद नहर में खोजबीन की गई और फिर आज विपन का शव अवर्धन नहर से बरामद (Dead Body Recoverd From Canal) हुआ. पूछताछ के बाद सामने आया कि विपन खेत में काम करने के लिए गया था. इस दौरान शौच के बाद वह नहर पर गया और उसका पांव फिसल गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.