करनाल: कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए पूरे देश को सरकार की ओर से लॉकडाउन किया गया है लेकिन लोग फिर भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार करनाल की सड़कों पर लोग टहलते दिखाई दे रहे हैं. प्रशासन भी लगातार लोगों को जागरुक कर रहा है.
लॉकडाउन करनाल
प्रशासन द्वारा करनाल जिले को भी कोरोना वायरस के फैलने से बचाने के लिए लॉकडाउन किया गया. सभी जगहों पर पुलिस द्वारा नाके लगाए गए हैं. ऐसे माहौल में भी लोग सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. बाजार बंद हैं. पुलिस लोगों को रोक कर पूछताछ कर रही है.
जिन लोगों को अस्पताल या राशन खरीदने जाना है. उन्हें जाने दिया जा रहा है. पुलिस की बात जो नहीं मान रहा उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. बाजार में कुछ ही जरुरी सामान की दुकानें खुली हैं. फिलहाल लॉकडाउन का असर अच्छी तरह देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं पुलिस ने यूपी बॉर्डर की सीमाएं भी सील कर दी हैं. वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. जिसके पास परमिशन होगी, उसकी गाड़ी को ही आने-जाने दिया जाएगा.
ये भी पढ़िए: CORONA EFFECT: जानिए दिल्ली जाने के लिए एनसीआर के लोगों को पास कहां से मिलेगा
प्रशासन और सरकार लोगों की सेहत और सुरक्षा के लिए सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाने की कोशिश कर रही है, परंतु जनता है कि सड़कों पर आने से बाज नहीं आ रही है. आम पब्लिक को समझना होगा और प्रशासन का सहयोग भी करना होगा ताकि अच्छे तरीके से कोरोना वायरस को खत्म किया जा सके.