करनाल: इंद्री अनाज मंडी में लिफ्टिंग ना होने, बारदाना ना मिलने और गेट पास ना कटने से खफा हो कर किसानों और आढ़तियों ने इंद्री-करनाल-यमुनानगर स्टेट हाईवे पर मंगलवार को जाम लगा दिया. किसानों का कहना है कि गेट पास से लेकर, बारदाने, लिफ्टिंग की समस्या आ रही है. ऐसे में किसानों ने मंडी के बाहर सड़क जाम करके प्रदर्शन किया.
किसानों का कहना है कि गेहूं की खरीद को लेकर लगातार समस्या बनी हुई है. कभी मैसेज वाली समस्या, कभी आढ़तियों के काम ना करने वाली समस्या, कभी बारदाने का नहीं मिलना. इंद्री अनाज मंडी का भी बुरा हाल है. लोडिंग ना होने के चलते मंडी भर गई है जिसके चलते मंडी में जगह नहीं बची है और नई ट्रॉलियां आ नहीं पा रही हैं.
ये भी पढ़ें- भिवानी की मंडियों में गेहूं और सरसों की हुई बंपर खरीद, जानिए कितना रहा रेट
इन्हीं समस्याओं को लेकर आज किसानों और आढ़तियों ने इंद्री-करनाल-यमुनानगर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया. किसान को समझाने के लिए एसडीएम मौके पर आए और किसानों को समझाने का प्रयास किया पर किसानों ने एक ना सुनी.
दरसअल जब गेहूं की खरीद होनी थी तब दोनों खरीद एजेन्सी हैफेड और डीएफएससी की तरफ से 92 गाड़ियां दिखाई गई थी जो लोडिंग करेंगी, लेकिन अब ठेकेदारों की तरफ से महज 30 के आस पास गाड़ियां मंडी में लोडिंग कर रही हैं. जिसके चलते लोडिंग का काम देरी से हो रहा है और परेशान किसान हो रहा है. बहरहाल जिस दिन से गेहूं की खरीद शुरू हुई है उस दिन से मंडी के हालात खराब ही हैं.
ये भी पढ़ें- करनाल: गेहूं को मंडी में लाने का शेड्यूलिंग सिस्टम हुआ फेल, किसानों ने जताया विरोध