करनाल: प्रदेश में लॉकडाउन के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गरीब लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट गहराने लगा है. वहीं करनाल में पुलिस प्रशासन के लिए भी लॉकडाउन जी का जंजाल बनता जा रहा है. बताया जा रहा है कि जैसे जैसे लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ती जा रही वैसे वैसे इम्पाउंड वाहनों की संख्या में भी बढ़ोतरी होती जा रही है.
बताया जा रहा है कि करनाल में अब तक लॉकडाउन के नियमों की उलंघन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 93 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. साथ ही 130 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. साथ ही इस दौरान 2770 वाहनों के चालान किए गए हैं. जिसमें से 920 वाहनों को इम्पाउण्ड किया गया. साथ ही 1 करोड़ 81 लाख का जुर्माना लगाया गया है .
सीटी एसएचओ हरजिंदर सिंह ने बताया कि चालान करना, वाहनों को इम्पाउण्ड करना, लोगों पर मुकदमा दर्ज करना हमारा मकसद नहीं है. जनता को नियमों का पालन करना चाहिए. नियमों का उलंघन करने वाले लोगों के खिलाफ ऐसे ही आगे भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार और प्रशासन का कोरोना को हराने में सहायता करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- पलवल की सब्जी मंडियों में नहीं किया जा रहा है लॉक डाउन का पालन
सीटी एसएचओ हरजिंदर सिंह ने बताया कि करनाल कोरोना महामारी से काफी हद तक सुरक्षित है. इसके बावजूद लोगों को दूसरे चरण के लॉकडाउन में और अधिक सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि खुदाना खास्ता अगर किसी एक व्यक्ति की लापरवाही के कारण ये माहमारी को बढ़ावा मिलता है तो पिछले दिनो में की गई मेहनत पर पानी फिर सकता है.