करनाल: देश में कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. पुलिस ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने को कह रही है. लोगों से पुलिस की अपील है कि लॉकडाउन में घरों में रहे और जरूरी काम से ही बाहर निकले. लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
मंगलवार को करनाल पुलिस ने बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस के दो डीएसपी, तीन एसएचओ अपनी टीमों के साथ सड़कों पर निकले और उन वाहन चालकों पर शिकंजा कसा जो बिना किसी परमिशन के अपने वाहनों को लेकर सड़कों पर घूम रहे थे.
पुलिस ने बेवजह बाहर घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की और वाहन चालकों के चालान काटे. पुलिस कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन का पालन करने का जनता से अपील कर रही हैं. पुलिस लॉकडाउन तोड़ने वालों पर सख्ती कर रही है. साथ ही अपील कर रही है कि लॉकडाउन जनता के भले के लिए लगाया गया है. लोग अपने घरों में रहे. जरूरी काम से ही बाहर निकले.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान हरियाणा सरकार के कामों की केंद्र सरकार ने की तारीफ