करनाल: गुप्त सूत्रों के आधार पर करनाल पुलिस ने इस मामले के हत्या आरोपी सुशील को गिरफ्तार कर 1 मोटरसाकिल समेत सोना चांदी व नगदी बरामद की है.
गौरतलब है कि बीती 25 फरवरी को थाना मधुबन के गांव कुटेल के खेतों में राजकुमार निवासी कुटेल जो गांव गढी खजूर में ज्वैलर्स का काम करते थे उनकी लाश मिली थी. इस संबंध में मृतक के भाई द्वारा थाना मधुबन में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. मुकदमें की तफ्तीश क्राइम यूनिट सीआईए 1 को सौंपी गई.
पुलिस ने गुप्त सूत्रों के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव कुटेल के ही रहने वाले सुशील को गिरफ्तार कर लिया है और कल कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया गया. सीआईए-1 के इंचार्ज दीपेंद्र राणा ने बताया कि गांव लालूपुरा मेरठ रोड से आरोपी सुशील जो गांव कुटेल का ही रहने वाला है को काबू कर कल अदालत में पेश कर रिमांड प्राप्त किया गया.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: तीनों सीटों के लिए उम्मीदवार उतार सकती है बीजेपी
मृतक की गांव गढी खजूर में सुनार की दुकान थी. आरोपी द्वारा मृतक राजकुमार को एक सोने की चैन 34000 रूपये में बेची गई थी. आरोपी राजकुमार से चैन के 15000 रूपये ले चुका था और 19000 रूपये बकाया थे. जो बार-बार मांगने पर बकाया रकम नहीं मिल रहे थे जिस बाबत मन में मृतक राजकुमार के प्रति रंजिश थी.
इसके बाद आरोपी ने राजकुमार के साथ शराब पीने का प्रोग्राम बनाया और रास्ते में आते समय गांव कुटेल के सुनसान खेत में शौच जाने के लिये बाइक रुकबाई ओैर मौका पाकर राजकुमार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी व उसका सारा सामान लेकर मौके से फरार हो गया. आरोपी से एक मोटरसाकिल व सोने चांदी का सामान बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: तीनों सीटों के लिए उम्मीदवार उतार सकती है बीजेपी