करनाल: शहर के भिन्न-भिन्न जंक्शन पर लगे नगर निगम के सभी सीसीटीवी कैमरे सेक्टर-12 स्थित इंटीग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से कनेक्ट होंगे. इसे लेकर करनाल नगर निगम आयुक्त विक्रम ने स्मार्ट सिटी में कैमरे लगा रही टीम के साथ एक मीटिंग की और एक महीने का समय देकर इस पर टीम से कमिटमेंट ली.
बता दें कि शहर के करीब 30 चौक-चौराहों पर स्मार्ट सिटी के उच्च तकनीक युक्त 150 कैमरे लगाए गए हैं, 30 और लगने हैं. दूसरी ओर नगर निगम के भी करीब 129 कैमरे पहले से ही चौक-चौराहों पर लगे हुए हैं.
![नगर निगम करनाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-kar-02-cctv-camaras-dry-10001_07042021170059_0704f_1617795059_381.jpeg)
दोनों को मिलाकर कैमरों की संख्या 300 के पार रहेगी. नए कैमरों की इंस्टॉलेशन के दौरान पुराने कैमरों के सर्वर में कुछ खराबी मिलने की रिपोर्ट की आयुक्त ने जानकारी दी, जिन्हें ठीक करवाने और आईसीसीसी सेंटर से कनेक्ट करने के लिए मीटिंग बुलाई.
![नगर निगम करनाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-kar-02-cctv-camaras-dry-10001_07042021170059_0704f_1617795059_421.jpeg)
उन्होंने टीम के इंजीनियरों से कहा कि आई.सी.सी.सी. में नए सर्वर लगे हैं, जिनमें लोड लेने की अच्छी-खासी क्षमता है. नगर निगम के कैमरे इन्हीं सर्वर के साथ जोड़े जा सकते हैं. उन्होंने कैमरे लगा रही मद्रास सिक्योरिटी प्रिंटर्स एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर से कहा कि इस काम को एक महीने में पूरा कर दें, ताकि सभी कैमरों की सुनिश्चितता बनी रहे. आयुक्त ने कहा कि अभी से काम शुरू कर दें और प्रतिदिन किए जाने वाले काम का चार्ट बनाएं, ताकि प्रगति की जानकारी भी मिलती रहे.
ये भी पढ़ें- जींद में प्राइवेट स्कूल खोलने वालों पर प्रशासन सख्त, मिलेगी अब ये सजा
आई.सी.सी.सी. की टीम ने बताया कि गुरूवार से ही इस काम का सर्वे शुरू करेंगे. पुराने सभी कैमरों का स्टेटस, कंडीशन और फाईबर केबल के जरिए उन्हें सेंटर से कैसे कनेक्ट करेंगे, इसकी रिपोर्ट तैयार करेंगे और कोशिश करेंगे कि काम तय समय में पूरा किया जाए.