ETV Bharat / city

करनाल में दांव पर सीएम खट्टर की साख, कौन जीत रहा है? देखिए खास रिपोर्ट - loksabha election

ये है ईटीवी भारत की खास पेशकश 'चुनाव भारत का' जिसके जरिए हम आपको हरियाणा की हर लोकसभा सीट का लेखा जोखा बता रहे हैं. आज की रिपोर्ट में आज किस्सा करनाल सीट का.

karnal loksabha constituency details
author img

By

Published : May 12, 2019, 5:12 AM IST

करनाल: हरियाणा में लोकसभा की दस सीटें हैं. इस पेशकश के जरिए हम आपको करनाल लोकसभा सीट के राजनीतिक समीकरण बताएंगे. करनाल का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा है. माना जाता है कि करनाल को राजा कर्ण ने बसाया था. राजा कर्ण के नाम पर ही शहर का नाम करनाल पड़ा. करनाल लोकसभा सीट के तहत आने वाले करनाल और पानीपत देश के इतिहास में अहम स्थान रखते हैं. पानीपत की धरती पर हुए तीन युद्ध भारतीय इतिहास में अमिट हैं.

करनाल लोकसभा सीट दिग्गजों की हार के लिए भी जानी जाती है. यही वह सीट है जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल को हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी की दिग्गज नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने करनाल से दो बार चुनाव लड़ा और दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा था. करनाल हरियाणा के मौजूदा सीएम मनोहर लाल का विधानसभा क्षेत्र भी है. ऐसे में इस बार यहां से सीएम की साख भी दांव पर लगी है. करनाल के रण में बहरहाल जीत किसकी होती है ये तो 23 मई को ही पता चलेगा. उससे पहले देखिये हमारी ये खास रिपोर्ट-

करनाल में दांव पर सीएम खट्टर की साख, कौन जीत रहा है? देखिए खास रिपोर्ट.

करनाल: हरियाणा में लोकसभा की दस सीटें हैं. इस पेशकश के जरिए हम आपको करनाल लोकसभा सीट के राजनीतिक समीकरण बताएंगे. करनाल का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा है. माना जाता है कि करनाल को राजा कर्ण ने बसाया था. राजा कर्ण के नाम पर ही शहर का नाम करनाल पड़ा. करनाल लोकसभा सीट के तहत आने वाले करनाल और पानीपत देश के इतिहास में अहम स्थान रखते हैं. पानीपत की धरती पर हुए तीन युद्ध भारतीय इतिहास में अमिट हैं.

करनाल लोकसभा सीट दिग्गजों की हार के लिए भी जानी जाती है. यही वह सीट है जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल को हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी की दिग्गज नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने करनाल से दो बार चुनाव लड़ा और दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा था. करनाल हरियाणा के मौजूदा सीएम मनोहर लाल का विधानसभा क्षेत्र भी है. ऐसे में इस बार यहां से सीएम की साख भी दांव पर लगी है. करनाल के रण में बहरहाल जीत किसकी होती है ये तो 23 मई को ही पता चलेगा. उससे पहले देखिये हमारी ये खास रिपोर्ट-

करनाल में दांव पर सीएम खट्टर की साख, कौन जीत रहा है? देखिए खास रिपोर्ट.
Intro:Body:



करनाल में दांव पर सीएम खट्टर की साख, कौन जीत रहा है? देखिए खास रिपोर्ट

ये है ईटीवी भारत की खास पेशकश 'चुनाव भारत का' जिसके जरिए हम आपको हरियाणा की हर लोकसभा सीट का लेखा जोखा बता रहे हैं. आज की रिपोर्ट में आज किस्सा करनाल सीट का.

करनाल: हरियाणा में लोकसभा की दस सीटें हैं, जिन पर 12 मई को मतदान होगा. इस पेशकश के जरिए हम आपको करनाल लोकसभा सीट के राजनीतिक समीकरण बताएंगे. करनाल का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा है. माना जाता है कि करनाल को राजा कर्ण ने बसाया था. राजा कर्ण के नाम पर ही शहर का नाम करनाल पड़ा. करनाल लोकसभा सीट के तहत आने वाले करनाल और पानीपत देश के इतिहास में अहम स्थान रखते हैं. पानीपत की धरती पर हुए तीन युद्ध भारतीय इतिहास में अमिट हैं. 



करनाल लोकसभा सीट दिग्गजों की हार के लिए भी जानी जाती है. यही वह सीट है जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल को हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी की दिग्गज नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने करनाल से दो बार चुनाव लड़ा और दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा था. करनाल हरियाणा के मौजूदा सीएम मनोहर लाल का विधानसभा क्षेत्र भी है. ऐसे में इस बार यहां से सीएम की साख भी दांव पर लगी है. करनाल के रण में बहरहाल जीत किसकी होती है ये तो 23 मई को ही पता चलेगा. उससे पहले देखिये हमारी ये खास रिपोर्ट-


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.