करनाल: हरियाणा में लोकसभा की दस सीटें हैं. इस पेशकश के जरिए हम आपको करनाल लोकसभा सीट के राजनीतिक समीकरण बताएंगे. करनाल का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा है. माना जाता है कि करनाल को राजा कर्ण ने बसाया था. राजा कर्ण के नाम पर ही शहर का नाम करनाल पड़ा. करनाल लोकसभा सीट के तहत आने वाले करनाल और पानीपत देश के इतिहास में अहम स्थान रखते हैं. पानीपत की धरती पर हुए तीन युद्ध भारतीय इतिहास में अमिट हैं.
करनाल लोकसभा सीट दिग्गजों की हार के लिए भी जानी जाती है. यही वह सीट है जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल को हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी की दिग्गज नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने करनाल से दो बार चुनाव लड़ा और दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा था. करनाल हरियाणा के मौजूदा सीएम मनोहर लाल का विधानसभा क्षेत्र भी है. ऐसे में इस बार यहां से सीएम की साख भी दांव पर लगी है. करनाल के रण में बहरहाल जीत किसकी होती है ये तो 23 मई को ही पता चलेगा. उससे पहले देखिये हमारी ये खास रिपोर्ट-