करनाल: उपायुक्त निशांत कुमार ने करनाल में मेरठ रोड स्तिथ सहकारी चीनी मिल के नवीनीकरण के कार्य का आज अवलोकन करने के बाद कहा कि शुगर मिल के बनने से इस क्षेत्र के करीब 130 गांवों के किसानों को लाभ मिलेगा, मिल का 30 मार्च को ट्रायल किया जाएगा और अगले पिराई सत्र में यह मिल पूर्ण रूप से काम करेगा. इस मिल की क्षमता सीजन में करीब 55 लाख क्विंटल गन्ना पिराई की होगी.
उन्होंने किसानों को आश्वासन दिलाया कि यह मिल अगले सीजन में पूर्ण रूप से चालू हो जाएगा. कोरोना के कारण 3-4 महीने इसका कार्य देरी से चल रहा है. किसानों की सुविधा के लिए मिल में शौचालय, किसान-मजदूर कैंटीन व विश्राम गृह बनाया गया है.
ये भी पढ़े- पलवल के छोरे ने जम्मू में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीते तीन मेडल
उन्होंने कहा कि 42 साल के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने किसानों की जरूरत को समझते हुए 270 करोड़ रुपये मंजूर करके किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है. यह शुगर मिल राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी विख्यात है. कईं बार इस मिल को सम्मानित किया जा चुका है.
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने शुगर मिल शुरू होने के लिए जिला प्रशासन के कार्य की सराहना की और उन्होंने मुख्यमंत्री का भी आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के किसानों के लिए एक बड़ी सौगात दी है, यह उनकी वर्षों पुरानी मांग थी.
ये भी पढ़े- निकिता तोमर हत्याकांडः जज ने ऑर्डर लिखवाना किया शुरू, 4 बजे आ सकता है फैसला
उन्होंने शुगर मिल प्रशासन को आश्वासन दिलाया कि मिल को गन्ने की कमी नहीं रहने दी जाएगी. इस मिल के चालू होने से किसानों के चहरे पर खुशी है. इसके लिए उन्होंने उपायुक्त निशांत कुमार यादव का भी आभार प्रकट किया.
आप को बता दें कि पहले इस मिल की क्षमता 35 लाख टन थी अब इसकी क्षमता 56 लाख टन हो गई है. इस क्षेत्र के किसान अपने गन्ने को मजबूरीवश दूसरी जगह ले जाते थे, उन्हें काफी दिक्कत होती थी. मिल शुरू होने के बाद उनका सारा गन्ना यहीं पर खरीदा जाएगा. मिल द्वारा किसानों को अधिक से अधिक गन्ना उगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इस मिल में बिजली संयंत्र भी लगाया गया है जिससे बिजली बनाने में मदद मिलेगी.