करनाल: उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के सौजन्य से कोविड-19 की जानकारी से संबंधित करनालकोविडडॉटइन (karnalcovid.in) के नाम से बनाई गई वेबसाइट को लांच किया.
ये वेबसाइट लाइफ केयर अस्पताल सेक्टर-7 के संचालक एवं आईएमए के पूर्व प्रधान डॉ. गगन कौशल और डॉ. आरती कौशल के बेटे आकर्ष कौशल ने बनाई है. उपायुक्त ने आईएमए और डॉ. गगन कौशल और उनके बेटे आकर्ष कौशल को बधाई देते हुए कहा कि इस वेबसाइट के बनने से करनाल के लोगों में और जागरूकता आएगी तथा कोविड-19 से किस तरह से बचाव किया जा सकता है, ऐसे तमाम पहलू इस वेबसाइट में दर्शाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि वेबसाइट में कोविड-19 से संबंधित अबतक का डाटा उपलब्ध है. यही नहीं इस साइट पर आईएमए के डाक्टरों के पैनल सहित कई प्रसिद्ध डाक्टरों के कोविड-19 से संबंधित लेख हैं. जिन्हें आम आदमी पढ़ सकता है तथा जानकारी प्राप्त कर सकता है.
इस वेबसाइट में ये भी देखा जा सकता है कि करनाल जिले के किस क्षेत्र में कोरोना से संबंधित कितने मामले आए हैं तथा कौन-कौन से हॉट-स्पॉट हैं. इसके अलावा इस वेबसाइट में नक्शे के हिसाब से ये भी बताया गया है कि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण हैं तो वो किस स्थान में जाकर कोरोना का टेस्ट करवा सकता है.
उपायुक्त ने बताया कि आम आदमी के मन में कोरोना से संबंधित अगर कोई प्रश्न है तो वो इस वेबसाइट पर पूछ सकता है, इस वेबसाइट पर कोरोना से संबंधित चर्चा मंच भी है. जहां पर करनाल के प्रसिद्ध डॉक्टर कोरोना से संबंधित प्रश्रों का उत्तर देंगे.
ये भी पढ़ें- पंचकूला: गौ सेवा आयोग के नवनियुक्त चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने संभाला पदभार