करनाल : असंध हलके का जय सिंह पुरा गांव दूसरे गांवों के लिए मिशाल पेश किया है. यहां प्रति हजार लड़कों के पीछे लड़कियों की संख्या 1133 पाई गई है. जय सिंह पुरा गांव के इस उपलब्धि के लिए उपायुक्त निशांत यादव ने गांव की तीन मेधावी बेटियों को पुरस्कार राशि से सम्मानित किया है.
जयसिंह पुरा गांव में मार्च 2020 महीने में 1000 लड़कों पर लड़कियों की संख्या 1333 रही है. यहीं नहीं जनवरी 2020 में इस गांव का लिंगानुपात प्रति हजार लड़कों पर 2687 रिकॉर्ड की गई.
डेढ़ लाख की इनाम राशि की गई वितरित
उपलब्धि को लेकर उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सरकार की योजनाओं के तहत इस गांव की पढ़ाइ में अव्वल रही तीन बेटियों को डेढ़ लाख रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की. इन लड़कियों ने साल 2018-2019 में हुई मैट्रीक परीक्षा के परिणामों में अच्छे अंक अर्जित किए थे. पुरस्कार पाने वाली लड़कियों में कीर्ती को 75000 रुपये का चेक दिया गया. किर्ती ने 431.71 अंक प्राप्त किए थे. वहीं गांव की दूसरी बेटी निधि को 45000 रुपये और रेनू को 30000 की राशि दी गई.
दूसरे गांवों को राह दिखाता जयसिंह पुरा
इस संबंध में करनाल सिविल सर्जन अश्विनी आहूजा ने बताया कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया. वहीं प्रशासन ने भी उम्दा कदम उठाए. जिसके परिणामस्वरूप बेटियों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.
सिविल सर्जन अश्विनी आहूजा ने बताया कि पिछली बार करनाल के धरौंडा क्षेत्र का आराईपूरा गांव लिंगानुपात में अव्वल रहा. वहीं इस बार असंध हल्के का जयसिंह पुरा गांव ने बाजी मारी है.
इसे भी पढ़ें: खुशखबरी: अंबाला के लिंगानुपात में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 916 से बढ़कर हुआ 959