करनाल: 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा मुहिम (Har Ghar Tiranga in haryana) चल रही है. हर देशवासी इस मौके पर तिरंगा फहराकर अपने देश प्रेम का इजहार कर रहा है. हलांकि आजादी के 75 साल बाद भी देश में लाखों परिवार ऐसे हैं जिनके पास एक अदद अपना घर नहीं हैं. हर घर तिरंगा मुहिम के बीच जिनके पास अपना घर तक नहीं है वो भी इस जश्न में हैं. करनाल जिले की झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने अपनी झोपड़ियों पर तिरंगा लहराया.
करनाल में बजरंग वाहिनी दल सामाजिक संस्था ने करनाल की झुग्गियों में पहुंचकर तिरंगा लगाया. संस्था के अध्यक्ष अनूप भारद्वाज ने अपनी टीम के साथ मिलकर करनाल (Har Ghar Tiranga in karnal) के स्लम एरिया में पहुंचकर 75वें आजादी की सालगिरह पर लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी दी. झुग्गियों में रहने वालों को झंडे का वितरण किया गया. संस्था के लोगों ने अपनी टीम के साथ मिलकर झोपड़पट्टियों पर तिरंगा झंडा फहराया और मिठाई बांटी.
अनूप भारद्वाज ने बताया कि हमारी कोशिश है कि अमृत महोत्सव की इस पावन बेला पर ऐसे लोग जो हमारे समाज का हिस्सा हैं, पर आर्थिक रूप से कमजोर हैं, वो भी इस महोत्सव को मनाने से वंचित ना रहें. इसलिए हम हर घर तिरंगा की मुहिम हर घर तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. झोपड़पट्टी की रहने वाली महिला संगीता ने बताया कि 75 साल हो गए देश को आजाद हुए. हर देशवासी को इस दिन तिरंगा फहराना चाहिए.
केंद्र सरकार ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने या प्रदर्शित करने का आग्रह किया है.एक नागरिक, एक निजी संगठन या एक शैक्षणिक संस्थान सभी दिनों और अवसरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकता है या प्रदर्शित कर सकता है. ध्वज प्रदर्शन के समय पर कोई प्रतिबंध नहीं है. सरकार ने भारतीय ध्वज संहिता में संशोधन किया है ताकि तिरंगे को खुले में और अलग-अलग घरों या इमारतों में दिन-रात प्रदर्शित किया जा सके.
ये भी पढ़ें- हर घर तिरंगा अभियान आज से शुरू, शाह ने घर पर फहराया झंडा