करनाल: हरियाणा रोडवेज ने घाटा पूरा करने के लिए फैसला लिया है कि अब बसें पूरी सवारियां भरकर सड़क पर दोड़ेंगी, लेकिन रोडवेज कर्मचारी और जनता इस फैसले से खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि एक तरफ सरकार सोशल डिस्टेंसिंग की बात करती है. ऐसे में पूरी बस सवारियों से भर जाएगी तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कैसे होगा.
इस फैसले के साथ ये भी कहा गया है कि सवारियों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना और सैनिटाइजेशन जैसी सावधानी भी बरतनी होगी. बसों में सभी सवारियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी. इसके अलावा भी कोरोना वायरस के चलते जो भी एहतियात हैं, वो बरते जाएंगे.
बता दें कि, कोरोना संकट की वजह से जब से लॉकडाउन हुआ है, तब से रोडवेज विभाग घाटे में जा रहा है. इसी को देखते हुए अब विभाग ने ये बड़ा फैसला लिया है. लॉकडाउन में बसों का संचालन न होना और अभी भी केवल 35 सवारियां ही बैठाना, विभाग को घाटे में ला चुका है. अब इसी घाटे को भरने के लिए ये कदम उठाया गया है.
वहीं, रोडवेज यूनियन के प्रधान और यात्रा कर रही सवारियां इस फैसले से नाखुश हैं. उनका कहना है कि अभी सरकार को ये फैसला लेने में थोड़ा वक्त और लेना चाहिए था. क्योंकि लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में बसों में अब सोशल डिस्टेंसिंग तो होगी नहीं जिसके कारण मामले और बढ़ने का डर बना रहेगा.
ये भी पढ़ें- बुजुर्ग मां की कुलयुगी बेटे ने की हत्या, शराब के लिए पैसे नहीं देने पर किए कुल्हाड़ी से 7 वार