करनाल: देश और प्रदेश में दलितों पर अत्याचार के आरोप लगाते हुए कांग्रेस अब सड़कों पर उतर गई है. आज सीएम सिटी करनाल में कांग्रेस के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है तब से गरीबों से परेशान किया जा रहा है. आरक्षण को कमजोर किया जा रहा है और दलितों पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहा हैं. इस मौके पर कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक कुलदीप शर्मा ने कहा कि ठेकेदारी प्रथा में भी कोई आरक्षण नहीं दे रखा है.
वहीं यूपीएससी के अंदर सभी 10 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है वो भी सभी स्वर्ण जाति के थे जबकि इसमें एससी एसटी लोगों को भर्ती किया जाना चाहिए था. हम प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को जगाने और चेताने आएं हैं कि सरकार की तरफ से जो आरक्षण को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है वो गलत है और सरकार को इसकी तरफ धयान देना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः EXCLUSIVE: सूरजकुंड मेले में गोहाना के जलेब का जलवा, विदेशी पर्यटकों को पसंद आया स्वाद