करनाल: पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को बर्खास्त (punjab health minister vijay singla sacked) करने पर सियासी आरोप प्रत्यारोप भी शुरु हो गये हैं. विरोधी दलों को आम आदमी पार्टी पर हमला करने का मौका मिल गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मामले पर आम आदमी पार्टी को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि इनके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. इनके कई विधायकों को पहले ही जेल हो चुकी है. कहीं ये भ्रष्टाचार के रूप में हटा रहे हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस पार्टी का कोई बैकग्राउंड नहीं है. इनकी 'सिट डाउन' पॉलिसी है. हमारी 'स्टैंड अप' नीति है. हम लोगों को रोजगार दिलाने के लिए उनकी शिक्षा, ट्रेनिंग, स्क्लिंग करवाते हैं. ताकि लोग स्वाभिमनी हों. अपने पैरों पर खड़े हों. ये केवल मुफ्तखोरी के नाम पर सत्ता में आ गये हैं. आगे इनका भगवान मालिक है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को करनाल पहुंचे थे. यहं उन्होंने पंचायत भवन से करीब साढ़े 88 करोड़ 29 लाख रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
मामला क्या है- पंजाब की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार में स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के मामले में कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया. इसके कुछ ही समय बाद एंटी करप्शन ब्यूरो भी एक्शन में आ गया. मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर मामला दर्ज कर एसीबी ने विजय सिंगला को गिरफ्तार कर लिया है. विजय सिंगला पर अधिकारियों से ठेके पर एक फीसदी कमीशन की मांग करने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायतें आ रही थीं.
भगवंत मान ने इस मामले पर कहा, मेरे ध्यान में एक केस आया. इस केस में मेरी सरकार का मंत्री शामिल था. एक ठेके में मेरी सरकार का मंत्री एक फीसदी कमीशन मांग रहा था. इस केस का सिर्फ मुझे पता था. इस केस को दबाया जा सकता था. लेकिन ऐसा करना धोखा होता. इसलिए मैं उस मंत्री के खिलाफ एक्शन ले रहा हूं. तुरंत एक्शन लिया जा रहा है. मंत्री का नाम विजय सिंगला है और उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है.