ETV Bharat / city

कुरुक्षेत्र पहुंचे गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल, प्राकृतिक खेती पर सीएम मनोहर लाल के साथ की चर्चा - गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल कुरुक्षेत्र में

कुरुक्षेत्र के गुरुकुल में प्राकृतिक खेती (Organic Farming in Kurukshetra Gurukul) को लेकर गुजरात के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री के बीच चर्चा हुई. हरियाणा दौरे के दौरान गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि आने वाले समय में किसान प्राकृतिक खेती के मॉडल को अपनाएंगे.

Gujarat CM Bhupendra Patel reached Kurukshetra
कुरुक्षेत्र पहुंचे गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 5:35 PM IST

करनाल: शुक्रवार को गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंचे. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से प्राकृतिक खेती के बारे में चर्चा (Gujarat CM Bhupendra Patel in Kurukshetra) की. प्राकृतिक खेती के मॉडल को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा शोध करने और इसके विस्तार को लेकर बातचीत की गई.

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल प्राकृतिक खेती के मॉडल को जानने के लिए कुरुक्षेत्र के गुरुकुल पहुंचे हैं. प्राकृतिक कृषि फॉर्म गुरुकुल (Natural Agriculture Farm Gurukul) का दौरा करके वहां उगाई जा रही प्राकृतिक फसलों का बारीकी से अवलोकन किया गया. गुजरात सीएम ने कहा कि प्राकृतिक खेती वर्तमान समय की जरूरत है. देश और विदेश में इस खेती की तरफ किसानों और उपभोक्ताओं का रुझान बढ़ रहा है. यह खेती न केवल किसानों के लिए लाभदायक है बल्कि इससे पैदा होने वाले कृषि उत्पाद उपभोक्ता के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है.

Gujarat CM Bhupendra Patel reached Kurukshetra
कुरुक्षेत्र पहुंचे गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल

हरियाणा सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इस खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से गाय खरीदने पर 25 हजार रुपये की राशि बतौर सब्सिडी दी जा रही है. गुजरात के राज्यपाल आचार्य डॉ. देवव्रत ने कहा कि आज खेती में रासायनिक खाद और कीटनाशक का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है. इससे जमीन की उपजाऊ शक्ति कम हो रही है. हमें प्राकृतिक खेती अपनाने की जरूरत है. इससे किसान की लागत भी शून्य हो जाएगी और पानी का संरक्षण होगा. जीरो बजट आधारित प्राकृतिक खेती से पर्यावरण संरक्षण भी होता है. इससे बना भोजन भी शुद्ध होता है. किसान की आय बढ़ती है.

Gujarat CM Bhupendra Patel reached Kurukshetra
प्राकृतिक खेती पर सीएम मनोहर के साथ भूपेंद्र पटेल ने की चर्चा.

कुरुक्षेत्र के दौरे के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री गीतास्थली ज्योतिसर गुरुकुल (Geetasthali Jyotisar Gurukul) भी गए जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस स्थल से ही गीता का उपदेश दिया गया था और प्राकृतिक खेती का प्रारंभ भी कुरुक्षेत्र से ही हुआ है. बहुत ही सौभाग्य की बात है और हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में किसान प्राकृतिक खेती के मॉडल को (Promotion of natural farming in Haryana) अपनाएंगे.

यह भी पढ़ें- हरियाणा में प्राकृतिक खेती को मिलेगा बढ़ावा, किसानों को होगा दोगुना फायदा: मनोहर लाल खट्टर

करनाल: शुक्रवार को गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंचे. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से प्राकृतिक खेती के बारे में चर्चा (Gujarat CM Bhupendra Patel in Kurukshetra) की. प्राकृतिक खेती के मॉडल को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा शोध करने और इसके विस्तार को लेकर बातचीत की गई.

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल प्राकृतिक खेती के मॉडल को जानने के लिए कुरुक्षेत्र के गुरुकुल पहुंचे हैं. प्राकृतिक कृषि फॉर्म गुरुकुल (Natural Agriculture Farm Gurukul) का दौरा करके वहां उगाई जा रही प्राकृतिक फसलों का बारीकी से अवलोकन किया गया. गुजरात सीएम ने कहा कि प्राकृतिक खेती वर्तमान समय की जरूरत है. देश और विदेश में इस खेती की तरफ किसानों और उपभोक्ताओं का रुझान बढ़ रहा है. यह खेती न केवल किसानों के लिए लाभदायक है बल्कि इससे पैदा होने वाले कृषि उत्पाद उपभोक्ता के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है.

Gujarat CM Bhupendra Patel reached Kurukshetra
कुरुक्षेत्र पहुंचे गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल

हरियाणा सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इस खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से गाय खरीदने पर 25 हजार रुपये की राशि बतौर सब्सिडी दी जा रही है. गुजरात के राज्यपाल आचार्य डॉ. देवव्रत ने कहा कि आज खेती में रासायनिक खाद और कीटनाशक का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है. इससे जमीन की उपजाऊ शक्ति कम हो रही है. हमें प्राकृतिक खेती अपनाने की जरूरत है. इससे किसान की लागत भी शून्य हो जाएगी और पानी का संरक्षण होगा. जीरो बजट आधारित प्राकृतिक खेती से पर्यावरण संरक्षण भी होता है. इससे बना भोजन भी शुद्ध होता है. किसान की आय बढ़ती है.

Gujarat CM Bhupendra Patel reached Kurukshetra
प्राकृतिक खेती पर सीएम मनोहर के साथ भूपेंद्र पटेल ने की चर्चा.

कुरुक्षेत्र के दौरे के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री गीतास्थली ज्योतिसर गुरुकुल (Geetasthali Jyotisar Gurukul) भी गए जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस स्थल से ही गीता का उपदेश दिया गया था और प्राकृतिक खेती का प्रारंभ भी कुरुक्षेत्र से ही हुआ है. बहुत ही सौभाग्य की बात है और हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में किसान प्राकृतिक खेती के मॉडल को (Promotion of natural farming in Haryana) अपनाएंगे.

यह भी पढ़ें- हरियाणा में प्राकृतिक खेती को मिलेगा बढ़ावा, किसानों को होगा दोगुना फायदा: मनोहर लाल खट्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.