करनाल: करनाल जिला सचिवालय के सामने किसानों का धरना (karnal kisan protest) तीसरे दिन भी जारी है. करनाल प्रशासन के साथ किसानों की तीन दौर की वार्ता विफल हो चुकी है. अब जैसे-जैसे धरने के दिन बढ़ते जा रहे हैं. लघु सचिवालय के बाहर किसानों की संख्या भी बढ़ना शुरू हो चुकी है. किसानों ने लघु सचिवालय (karnal Mini Secretariat) के बाहर अब टेंट लगाने शुरू कर दिए हैं. लघु सचिवालय के सामने अब सिंघु बॉर्डर जैसे माहौल बनने लगा है.
करनाल में धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन किसानों की संख्या बढ़ी तो बड़े किसान नेता वहां से गायब दिखे. हालांकि करनाल रेंज की आईजी ममता सिंह मौके पर पूरी व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची. करनाल आईजी ने कहा कि हर हाल में संयम और एहतियात के साथ कानून व्यवस्था को बरकरार रखा जाएगा. उधर किसानों ने भी अब तक यहां सब्र का परिचय दिया है. किसानों की तरफ से अब तक शांतिपूर्ण धरना दिया जा रहा है.
करनाल शहर की कानून व्यवस्था के सवाल पर आईजी ममता सिंह ने कहा कि आज किसानों के धरने (karnal kisan protest) का तीसरा दिन है. संयम और एहतियात के साथ पुलिस जवान कानून व्यवस्था बनाए हुए हैं. किसानों और प्रशासन के बीच तीन दौर की वार्ता हो चुकी है और कोई बीच का रास्ता निकालने पर विचार चल रहा है.
बहरहाल करनाल लघु सचिवालय के बाहर पल-पल हालात लंबी लड़ाई की तरफ इशारा कर रहे हैं. प्रशासन ने जहां किसानों की किसी भी मांग को मानने से इनकार कर दिया है. वहीं किसानों ने भी सचिवालय के बाहर तंबू गाड़ने शुरू कर दिए हैं. किसान करनाल में अब लंबी लड़ाई लड़ने के मूड में नज़र आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- करनाल में किसानों का धरना जारी, गुरुवार रात तक इंटरनेट की पाबंदी बढ़ाई गई