करनाल: करनाल में लघु सचिवालय (karnal Mini Secretariat) पर किसानों का धरना दूसरे दिन भी जारी है. (farmer gherav karnal mini secretariat). वहीं अब एक बार फिर प्रशासन ने किसानों को बातचीत (farmer meeting with administration) के लिए बुलाया है. मंगलवार को बातचीत बेनतीजा (farmer meeting fail with administration). रहने के बाद से किसान रात भर धरने पर बैठे रहे. दो दौर की मीटिंग बेनतीजा रही. किसान और प्रशासन अपने रुख पर कायम रहे जिसके चलते बातचीत में किसी समझौते तक नहीं पहुंची थी.
फिलहाल एक बार फिर प्रशासन और किसान नेताओं के बीच बैठक चल रही है. किसानों की 11 सदस्यीय कमेटी प्रशासन से बातचीत करने जिला सचिवालय पहुंची है. मीटिंग में प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद हैं. किसान करनाल एसडीएम (karnal SDM Ayush Sinha) पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
(अपडेट जारी है)