करनाल: जिले की पुस्तकालय एसोसिएशन भर्ती बहाली की मांग को लेकर उतरी सड़कों पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सरकार द्वारा पिछले 4 सालों में लाइब्रेरियन व उसके अध्यक्षों की भर्ती नहीं निकाली गई है. जबकि पूरे हरियाणा के अंदर राजकीय उच्च महाविद्यालयों व विद्यालय के कई स्कूलों में पुस्तकालयों में अध्य्क्ष और लाइब्रेरियन के पद खाली पड़े हैं.
जिसकी वजह से स्कूलों में पुस्तकालयों में किताबों का रख-रखाव व किताबों की व्यवस्था ठीक नहीं है. कई सालों से हम लोग सरकार से साथ मिलकर चलते हुए सभी लाइब्रेरियनों ने सहयोग दिया है लेकिन सरकार हमारी चली आ रही मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही है. जिसकी वजह से आज लाइब्रेरियनों को सड़कों पर उतरना पड़ा.