ETV Bharat / city

दिल्ली नारकोटिक्स टीम की करनाल में रेड, आरोपी के पास बरामद हुई 19 हजार नशीली गोलियां और 45 किलो पाउडर - दिल्ली नारकोटिक्स टीम की करनाल में रेड

करनाल के सेक्टर 6 में बुधवार देर शाम को दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने एक नशा तस्कर को अपनी गिरफ्त में लिया. उसके कब्जे से नशे की 19 हजार गोलियां और 45 किलो प्रतिबंधित नशा पावडर बरामद किया (NINETEEN THOUSAND DRUG PILLS IN Karnal) गया.

Delhi Narcotics team raid in Karnal
दिल्ली नारकोटिक्स टीम की करनाल में रेड, आरोपी के पास बरामद हुई 19 हजार नशीली गोलियां और 45 किलो पाउडर
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 8:35 AM IST

Updated : Jul 7, 2022, 2:17 PM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल बुधवार को दिल्ली नारकोटिक्स की टीम ने रेड मारकर (Delhi Narcotics team raid in Karnal) एक मकान से 19 हजार नशीली गोलियां और 45 किलो पाउडर बरामद किया है. छापेमारी की ये कार्रवाई सेक्टर 6 में स्थित एक मकान में की गई है. नारकोटिक्स सेल ने इस मामले में एक आरोपी को अपने गिरफ्त में लिया है.


मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के पास पुख्ता जानकारी थी कि करनाल के सेक्टर-6 का रहने वाला मनोज नशे का धंधा चला रहा है. इसी के चलते मंगलवार देर शाम की करनाल में रेड की गई. तलाशी के दौरान उसके मकान से बड़ी संख्या में नशे की दवाओं के पत्ते और नशीला पावडर बरामद हुआ. टीम ने 45 किलो ग्राम नशीला पाउडर व 19 हजार नशीली गोलियां अपने कब्जे में ली.

नशे की भारी खेप बरामद होने के बाद पुलिस ने मनोज को हिरासत में ले सिविल लाईन थाना में ले गई और रात भर वहीं पर हवालात में रखा. अल सुबह ही नारकोटिक्स टीम आरोपी आरोपी मनोज को ले दिल्ली रवाना हो गई. कार्यवाही मुकम्मल होने के देर शाम के बाद के बाद आरोपी को करनाल कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया.

करनाल: हरियाणा के करनाल बुधवार को दिल्ली नारकोटिक्स की टीम ने रेड मारकर (Delhi Narcotics team raid in Karnal) एक मकान से 19 हजार नशीली गोलियां और 45 किलो पाउडर बरामद किया है. छापेमारी की ये कार्रवाई सेक्टर 6 में स्थित एक मकान में की गई है. नारकोटिक्स सेल ने इस मामले में एक आरोपी को अपने गिरफ्त में लिया है.


मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के पास पुख्ता जानकारी थी कि करनाल के सेक्टर-6 का रहने वाला मनोज नशे का धंधा चला रहा है. इसी के चलते मंगलवार देर शाम की करनाल में रेड की गई. तलाशी के दौरान उसके मकान से बड़ी संख्या में नशे की दवाओं के पत्ते और नशीला पावडर बरामद हुआ. टीम ने 45 किलो ग्राम नशीला पाउडर व 19 हजार नशीली गोलियां अपने कब्जे में ली.

नशे की भारी खेप बरामद होने के बाद पुलिस ने मनोज को हिरासत में ले सिविल लाईन थाना में ले गई और रात भर वहीं पर हवालात में रखा. अल सुबह ही नारकोटिक्स टीम आरोपी आरोपी मनोज को ले दिल्ली रवाना हो गई. कार्यवाही मुकम्मल होने के देर शाम के बाद के बाद आरोपी को करनाल कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया.

Last Updated : Jul 7, 2022, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.