करनाल: सीएम सिटी करनाल में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है और हर रोज कड़ी निगरानी रखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई करनाल की ताजा कोरोना अपडेट के अनुसार जिले में फिलहाल कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है.
सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि जिले में कोरोना वायरस से संदिग्ध कुल 792 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए इनमें से 724 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है और 62 की रिपोर्ट आना शेष है. जिले में अब तक 6 पॉजिटिव केस पाए गए थे, जिनमें से 5 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और एक मरीज की मृत्यु हो गई थी.
सिविल सर्जन डॉ. अश्विनी आहुजा ने कोविड-19 की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया कि जिले में अब तक विदेश से आए यात्रियों की संख्या 1225 हो चुकी है, जिनमें से 1012 व्यक्ति 28 दिन या इससे अधिक दिनों का सर्विलांस समय पूरा कर चुके हैं. 213 व्यक्ति अभी सर्विलांस पर हैं, इन 213 में से 69 व्यक्ति 14 दिनों और 144 व्यक्ति 28 दिनों के लिए सर्विलांस पर हैं.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा में एक्टिव के केसों की संख्या 100 के नीचे, अबतक 170 हुए ठीक