ETV Bharat / city

कुमारी शैलजा बोलीं- मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस को मिलेगी नई दिशा और नई ऊर्जा - मलिकार्जुन खड़गे पर कुमारी शैलजा का बयान

हरियाणा कांग्रेस (haryana congress) की पूर्व अध्यक्ष कुमारी शैलजा शनिवार को करनाल पहुंची. दरअसल वे कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. मीडिया से बातचीत के दौरान शैलजा ने कहा कि खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी को एक नई दिशा और नई उर्जा (Congress will get new energy after Mallikarjun Kharge ) मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 9:13 AM IST

Updated : Oct 2, 2022, 11:07 AM IST

करनाल: शनिवार को जाट धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन (Congress workers convention In Jat Dharmsala) का आयोजन किया गया. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य कुमारी शैलजा ने शिरकत की. उनके साथ मुख्य रूप से असंध कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी, पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई तथा कांग्रेस पार्टी के स्थानीय और अन्य जिलों से पहुंचे कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कुमारी शैलजा का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने से पूर्व जाट सभा धर्मशाला में एक सामाजिक संस्था द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में कुमारी शैलजा ने रक्त दाताओं को सम्मानित भी किया.

पत्रकारों से रूबरू होते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि मलिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष बनाए जाने से पार्टी को नई दिशा और नई ऊर्जा (Kumari Selja On Mallikarjun Kharge) मिलेगी. क्योंकि राजनीति में खड़गे का लंबा अनुभव रहा है जिसका फायदा कांग्रेस पार्टी उठाना चाहती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे. खड़गे के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस में बड़ा बदलाव आएगा. उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि खड़गे दलित परिवार से आते हैं हालांकि पार्टी दलित की वजह से नहीं बल्कि उनके अनुभव को देखकर पार्टी ने उन्हें नेतृत्व सौंपना चाहती है.

वहीं जब पत्रकारों ने जब उनसे देश में बढ़ रही मंगाई के मुद्दे को लेकर सवाल पूछा तो शैलजा ने कहा कि शराब के दाम कम है. अन्य जरूरी चीजों के दाम कहीं अधिक हैं. रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर बढ़ाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि ब्याज दर बढ़ाए जाने से ईएमआई बढ़ जाएगी. जो लोग जरूरत का सामान किस्तों पर लेते हैं उन्हें महंगाई के साथ-साथ इस समस्या से भी गुजरना पड़ेगा. इसके अलावा हरियाणा में भ्रष्टाचार के बारे में कुमारी शैलजा ने कहा कि जब मुख्यमंत्री के गृह जिले में जो भ्रष्टाचार फैला हुआ है वह केवल तहसीलदार तक सीमित नहीं है बल्कि यह सबको समझ में आता है कि मामला इससे कहीं अधिक बड़ा है.


मीडिया से बातचीत के दौरान कुमारी शैलजा ने आदमपुर के चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी आदमपुर के उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. कुमारी शैलजा ने माना कि प्रदेश में संगठन का चुनाव लंबे समय तक नही होना, पार्टी की एक सबसे बड़ी कमजोरी रही है. यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी इतने लंबे समय तक अपने कार्यकर्ता को उसकी पहचान नहीं दे पाई है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी इस कमी को दूर करेगी.

करनाल: शनिवार को जाट धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन (Congress workers convention In Jat Dharmsala) का आयोजन किया गया. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य कुमारी शैलजा ने शिरकत की. उनके साथ मुख्य रूप से असंध कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी, पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई तथा कांग्रेस पार्टी के स्थानीय और अन्य जिलों से पहुंचे कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कुमारी शैलजा का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने से पूर्व जाट सभा धर्मशाला में एक सामाजिक संस्था द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में कुमारी शैलजा ने रक्त दाताओं को सम्मानित भी किया.

पत्रकारों से रूबरू होते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि मलिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष बनाए जाने से पार्टी को नई दिशा और नई ऊर्जा (Kumari Selja On Mallikarjun Kharge) मिलेगी. क्योंकि राजनीति में खड़गे का लंबा अनुभव रहा है जिसका फायदा कांग्रेस पार्टी उठाना चाहती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे. खड़गे के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस में बड़ा बदलाव आएगा. उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि खड़गे दलित परिवार से आते हैं हालांकि पार्टी दलित की वजह से नहीं बल्कि उनके अनुभव को देखकर पार्टी ने उन्हें नेतृत्व सौंपना चाहती है.

वहीं जब पत्रकारों ने जब उनसे देश में बढ़ रही मंगाई के मुद्दे को लेकर सवाल पूछा तो शैलजा ने कहा कि शराब के दाम कम है. अन्य जरूरी चीजों के दाम कहीं अधिक हैं. रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर बढ़ाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि ब्याज दर बढ़ाए जाने से ईएमआई बढ़ जाएगी. जो लोग जरूरत का सामान किस्तों पर लेते हैं उन्हें महंगाई के साथ-साथ इस समस्या से भी गुजरना पड़ेगा. इसके अलावा हरियाणा में भ्रष्टाचार के बारे में कुमारी शैलजा ने कहा कि जब मुख्यमंत्री के गृह जिले में जो भ्रष्टाचार फैला हुआ है वह केवल तहसीलदार तक सीमित नहीं है बल्कि यह सबको समझ में आता है कि मामला इससे कहीं अधिक बड़ा है.


मीडिया से बातचीत के दौरान कुमारी शैलजा ने आदमपुर के चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी आदमपुर के उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. कुमारी शैलजा ने माना कि प्रदेश में संगठन का चुनाव लंबे समय तक नही होना, पार्टी की एक सबसे बड़ी कमजोरी रही है. यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी इतने लंबे समय तक अपने कार्यकर्ता को उसकी पहचान नहीं दे पाई है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी इस कमी को दूर करेगी.

Last Updated : Oct 2, 2022, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.