ETV Bharat / city

खिलाड़ियों की पहली पसंद बना हरियाणा, बेहतरीन सुविधाएं और खेल नीति है वजह - राष्ट्रमंडल खेल 2022

हरियाणा खिलाड़ियों की पहली पसंद बन रहा है. बेहतर सुविधाएं और खेल नीति इसकी वजह बताई जा रही है. वहीं हरियाणा के करनाल में खेल स्टेडियम (Sports Stadium in Karnal) में खिलाड़ियों की तादाद बढ़ने लगी है. दूसरे प्रदेशों और जिलों से स्पोर्ट्स की कोचिंग लेने के लिए बच्चे यहां पहुंच रहे हैं.

Sports Stadium in Karnal
लाड़ियों की पहली पसंद बना हरियाणा
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 1:20 PM IST

करनाल: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में सबसे ज्यादा पदक लाना वाला राज्य हरियाणा बन चुका है. यही वजह से है कि खिलाड़ियों के लिए हरियाणा सबसे पहली पसंद बन गया है. हालांकि, हरियाणा सरकार खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता भी फैला रही है. खिलाड़ियों को जितनी सुविधाएं हरियाणा सरकार दे रही है उतनी किसी और राज्य में मिलना मुश्किल है. इसके साथ ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भी अन्य राज्यों के मुकाबले हरियाणा में अधिक दी जाती है. हरियाणा अब उन लोगों की पहली पसंद है जो खेलों में अपना करियर बनाना चाहते हैं.

बर्मिंघम में 22वां राष्ट्रमंडल खेल : बर्मिंघम में 22वें राष्ट्रमंडल खेल (22nd Commonwealth Games in Birmingham) में देश के खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए देश को कुल 61 पदक दिलाए हैं, जिसमें 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं. देश की आबादी में लगभग दो प्रतिशत भागीदार हरियाणा ने इन खेलों में अपना दबदबा कायम रखा है. भारतीय दल में इस बार सबसे ज्यादा 43 खिलाड़ी हरियाणा के थे, जिनमें से 17 खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है.

लाड़ियों की पहली पसंद बना हरियाणा

सीएम बोले- खेल नीति की वजह से खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड- मुख्यमंत्री ने कहा है कि राष्ट्रमंडल खेलों में हरियाणा के धाकड़ खिलाड़ियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हरियाणा के पहलवानों का डंका पूरे विश्व में बजता है. हरियाणा सरकार की खेल नीति का ही परिणाम है कि राष्ट्रमंडल खेल 2022 (CWG 2022) में खिलाड़ियों ने धड़ाधड़ गोल्ड मेडल जीते.

करनाल में खेल स्टेडियम: करनाल में खेल स्टेडियम (Sports Stadium in Karnal) होने से वहां भारी संख्या में बच्चे प्रैक्टिस करने के लिए पहुंच रहे हैं. सीनियर कोच सत्यबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार की उच्चतम करियर खेल नीति के कारण कॉमनवेल्थ में हरियाणा के शीर्ष पर होने व ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने के बाद कर्ण स्टेडियम में खिलाड़ियों की बहार आ गई है. स्टेडियम में सैंकड़ो बच्चे प्रतिदिन अभ्यास करते हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में हरियाणा पूरे विश्व पटल पर जबरदस्त छाने वाला है.

खेल स्टेडियम में प्रेक्टिस करने आये खिलाड़ियों ने बताया कि कॉमनवेल्थ गेम्स में इस बार हरियाणा के खिलाड़ियों के दमखम से वह बहुत ही प्रभावित हुए हैं. वो हमारे प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने बताया कि हम अपना करियर अपने गेम्स में बनाना चाहते हैं, जिसके लिए हम प्रैक्टिस के लिए यहां स्टेडियम पहुंचते है. उन्होंने खट्टर सरकार की खेलनीति की भी सराहना की.

करनाल: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में सबसे ज्यादा पदक लाना वाला राज्य हरियाणा बन चुका है. यही वजह से है कि खिलाड़ियों के लिए हरियाणा सबसे पहली पसंद बन गया है. हालांकि, हरियाणा सरकार खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता भी फैला रही है. खिलाड़ियों को जितनी सुविधाएं हरियाणा सरकार दे रही है उतनी किसी और राज्य में मिलना मुश्किल है. इसके साथ ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भी अन्य राज्यों के मुकाबले हरियाणा में अधिक दी जाती है. हरियाणा अब उन लोगों की पहली पसंद है जो खेलों में अपना करियर बनाना चाहते हैं.

बर्मिंघम में 22वां राष्ट्रमंडल खेल : बर्मिंघम में 22वें राष्ट्रमंडल खेल (22nd Commonwealth Games in Birmingham) में देश के खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए देश को कुल 61 पदक दिलाए हैं, जिसमें 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं. देश की आबादी में लगभग दो प्रतिशत भागीदार हरियाणा ने इन खेलों में अपना दबदबा कायम रखा है. भारतीय दल में इस बार सबसे ज्यादा 43 खिलाड़ी हरियाणा के थे, जिनमें से 17 खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है.

लाड़ियों की पहली पसंद बना हरियाणा

सीएम बोले- खेल नीति की वजह से खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड- मुख्यमंत्री ने कहा है कि राष्ट्रमंडल खेलों में हरियाणा के धाकड़ खिलाड़ियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हरियाणा के पहलवानों का डंका पूरे विश्व में बजता है. हरियाणा सरकार की खेल नीति का ही परिणाम है कि राष्ट्रमंडल खेल 2022 (CWG 2022) में खिलाड़ियों ने धड़ाधड़ गोल्ड मेडल जीते.

करनाल में खेल स्टेडियम: करनाल में खेल स्टेडियम (Sports Stadium in Karnal) होने से वहां भारी संख्या में बच्चे प्रैक्टिस करने के लिए पहुंच रहे हैं. सीनियर कोच सत्यबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार की उच्चतम करियर खेल नीति के कारण कॉमनवेल्थ में हरियाणा के शीर्ष पर होने व ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने के बाद कर्ण स्टेडियम में खिलाड़ियों की बहार आ गई है. स्टेडियम में सैंकड़ो बच्चे प्रतिदिन अभ्यास करते हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में हरियाणा पूरे विश्व पटल पर जबरदस्त छाने वाला है.

खेल स्टेडियम में प्रेक्टिस करने आये खिलाड़ियों ने बताया कि कॉमनवेल्थ गेम्स में इस बार हरियाणा के खिलाड़ियों के दमखम से वह बहुत ही प्रभावित हुए हैं. वो हमारे प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने बताया कि हम अपना करियर अपने गेम्स में बनाना चाहते हैं, जिसके लिए हम प्रैक्टिस के लिए यहां स्टेडियम पहुंचते है. उन्होंने खट्टर सरकार की खेलनीति की भी सराहना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.