करनाल: तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता अशोक तंवर सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल (Tmc leader ashok tanwar joine aap) हो गए हैं. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है. जिस पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे महत्वकांक्षी लोग दर-दर भटकते हैं, कोई सत्ता नहीं देता और घूम कर ही रह जाते हैं. दरअसल, सोनीपत जाते हुए सीएम करनल के घरौंडा कस्बे में सीएम ने मीडिया से बातचीत की.
अशोक तंवर के बारे में जब उनसे सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि इस प्रकार के महत्वाकांक्षी लोग दर-दर भटकते हैं. इनमें केवल अशोक तंवर का ही उदाहरण नहीं है. बहुत उदाहरण हैं जिनको ठीक दिशा में काम करने का अभ्यास नहीं है. उसको कोई सत्ता देता भी नहीं है. ऐसे ही घूम-घूम कर रह जाते हैं. अशोक तवर कांग्रेस से तृणमूल कांग्रेस पार्टी में गए थे और अब आप में जाने की घोषणा कर चुके हैं.
8वीं बार पंजाब विधानसभा में पारित हुआ प्रस्ताव- वहीं, सीएम मनोहर ने चंडीगढ़ मुद्दे पर आम आदमी पार्टी पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर चंडीगढ़ एक विषय है. 8वीं बार पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया गया है. पूरा प्रदेश, प्रदेश की जनता, पक्ष और विपक्ष के लोग एकजुट हैं, जो राष्ट्रीय संघवाद होता है. यह उनके विपरीत है. अच्छा होता कि वे पानी की बात करते. एसवाईएल की बात करते, एक तरफ हम से पानी मांग रहे है दूसरी तरफ पानी नहीं दे रहे. चंडीगढ़ का विषय बैठकर सुलझाने का विषय है. विधानसभा में प्रस्ताव पास करने का नहीं.
शिक्षा में बढ़ाया गया बजट- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने शिक्षा में बहुत बजट बढ़ाया है. इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया है. कुछ शिक्षकों में शिक्षकों की संख्या कम है. अब संस्कृति मॉडल स्कूल गांव शहरों में खोले जा रहे हैं. शिक्षकों व स्कूलों को बढ़ाया जाएगा. पिछले ढाई साल से छात्रों की संख्या सरकारी स्कूलों में बढ़ी है. हरियाणा के बच्चे दूसरे प्रदेश से आगे आने लगे हैं. इस बार दसवीं से बारहवीं के बच्चों की 5 लाख टैबलेट दिए जाएंगे.
ये बी पढ़ें: अशोक तंवर ने थामा AAP का दामन, अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में कराया शामिल
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP