करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन किया. साथ ही प्लाज्मा देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया. उन्होंने शहीद मदनलाल ढींगरा की प्रतिमा का करनाल नए बस स्टैंड पर अनावरण किया. साथ ही करनाल बस स्टैंड का नाम मदनलाल ढींगरा बस स्टैंड रखा गया.
इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल-मेरठ रोड का शिलान्यास भी किया, जो 14.5 किलोमीटर लंबी होगी. जिसमें कुछ जगह 4 लेन हाईवे बनेगा, कुछ जगह 6 लेन बनेगा. इसको तैयार होने में 15 महीने लगेंगे और तकरीबन 105 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
वहीं एसवाईएल को लेकर मंगलवार को हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री और केंद्रीय जल संशाधन मंत्री की अहम बैठक होनी है. उससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के हिसाब से हरियाणा को ज्यादा उलझन नहीं है. हरियाणा को पानी मिल चुका है, बस नहर के निर्माण को लेकर फैसला होना बाकी है. अगर बैठक में सहमति बन जाती है तो अच्छी बात है, नहीं तो सुप्रीम कोर्ट इस पर अपना रुख रखेगा.
ये भी पढ़ें- SYL मामले पर मंगलवार को बैठक करेंगे हरियाणा और पंजाब के सीएम
इसके अलावा शराब घोटाले में एसआईटी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट पर सीएम ने कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट का मुख्य सचिव अध्ययन कर रही हैं और उनकी अनुशंसा के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. वहीं घोटालों को लेकर कांग्रेस द्वारा सरकार को घेरने पर सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में आंखें बंद रखी. जिस हिसाब से सिस्टम चलता रहा उसमें बदलाव नहीं किया. बिल्ली को देखकर अगर कबूतर आंखें बंद कर ले तो बिल्ली गायब नहीं हो जाती. कांग्रेस ने कभी व्यवस्थाओं को बदला ही नहीं वह यथास्थिति वादी बने रहे.