ETV Bharat / city

सुरजेवाला का मैथमेटिक्स थोड़ा कमजोर, उसे मजबूत करना पड़ेगा- सीएम

author img

By

Published : Mar 1, 2020, 4:24 PM IST

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में करीब 352 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक केंद्रों का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित भी किया.

manohar lal khattar in karnal
manohar lal khattar in karnal

करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव काछवा ,पुंडरक व डबरी में करीब 352 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक केंद्रों का गांव काछवा से ही उद्घाटन किया. ये मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की पहले से ही की गई घोषणाओं में से एक थी जिसको आज विधिवत रूप से उद्घाटन कर मुख्यमंत्री ने जनता को समर्पित किया.

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार गांव काछवा में 132.72 लाख रु, गांव पुंडरक में 119.51 लाख रु और गांव डबरी में 99.58 लाख रु की लागत से सामुदायिक केंद्रों का निर्माण पंचायत विभाग के माध्यम से करवाया गया. वहीं मुख्यमंत्री ने रणदीप सुरजेवाला के हरियाणा कर्ज में डूबता जा रहा है वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि सुरजेवाला का मैथमेटिक थोड़ा कमजोर है उसे मजबूत करना पड़ेगा.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में करीब 352 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक केंद्रों का उद्घाटन किया गया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के प्रसिद्ध जंबो पराठे: 50 मिनट में 3 पराठे खाइये, 1 लाख का इनाम पाइये

पिछले साल काछवा गांव में 200 एलईडी लाइट चोरी होने के मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मामला संज्ञान में है विजिलेंस उसके ऊपर जांच कर रही है जो भी उस में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि इन सामुदायिक केंद्रों में लोगों के बैठने के लिए स्टेज सहित एक बड़ा हाल, बरामदा, कमरे ,लाइब्रेरी ,स्टोर, सीढ़ियों का निर्माण चौकीदार का कमरा रसोई गेट सहित चारदीवारी का निर्माण पार्किंग महिला एवं पुरुषों के लिए बाथरूम व टॉयलेट का निर्माण करवाया गया है. इन केंद्रों में निर्माण से गांव के लोगों को विवाह समारोह सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करने में सुविधा मिलेगी. सामुदायिक केंद्रों का निर्माण पंचायत विभाग के माध्यम से करवाया गया है.

ये भी पढ़ें- गोहाना की जलेबी के नेता तक हुए मुरीद, शादी से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक है डिमांड

करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव काछवा ,पुंडरक व डबरी में करीब 352 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक केंद्रों का गांव काछवा से ही उद्घाटन किया. ये मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की पहले से ही की गई घोषणाओं में से एक थी जिसको आज विधिवत रूप से उद्घाटन कर मुख्यमंत्री ने जनता को समर्पित किया.

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार गांव काछवा में 132.72 लाख रु, गांव पुंडरक में 119.51 लाख रु और गांव डबरी में 99.58 लाख रु की लागत से सामुदायिक केंद्रों का निर्माण पंचायत विभाग के माध्यम से करवाया गया. वहीं मुख्यमंत्री ने रणदीप सुरजेवाला के हरियाणा कर्ज में डूबता जा रहा है वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि सुरजेवाला का मैथमेटिक थोड़ा कमजोर है उसे मजबूत करना पड़ेगा.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में करीब 352 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक केंद्रों का उद्घाटन किया गया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के प्रसिद्ध जंबो पराठे: 50 मिनट में 3 पराठे खाइये, 1 लाख का इनाम पाइये

पिछले साल काछवा गांव में 200 एलईडी लाइट चोरी होने के मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मामला संज्ञान में है विजिलेंस उसके ऊपर जांच कर रही है जो भी उस में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि इन सामुदायिक केंद्रों में लोगों के बैठने के लिए स्टेज सहित एक बड़ा हाल, बरामदा, कमरे ,लाइब्रेरी ,स्टोर, सीढ़ियों का निर्माण चौकीदार का कमरा रसोई गेट सहित चारदीवारी का निर्माण पार्किंग महिला एवं पुरुषों के लिए बाथरूम व टॉयलेट का निर्माण करवाया गया है. इन केंद्रों में निर्माण से गांव के लोगों को विवाह समारोह सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करने में सुविधा मिलेगी. सामुदायिक केंद्रों का निर्माण पंचायत विभाग के माध्यम से करवाया गया है.

ये भी पढ़ें- गोहाना की जलेबी के नेता तक हुए मुरीद, शादी से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक है डिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.